दिवाली-छठ पर अलीगढ़ से जाने वाली दिल्ली-हावड़ा, पटना, रांची की ट्रेनें फुल, इन गाड़ियों में सीट नहीं
दिवाली-छठ पर अलीगढ़ से जाने वाली दिल्ली-हावड़ा समेत बिहार के पटना, रांची और अन्य कई शहरों की ट्रेनें फुल हैं। रेलवे की लिस्ट के अनुसार गाड़ियों में सीट नहीं है। स्पेशल ट्रेनें चलने पर टिकट मिलेंगी।
दीपावली त्योहार अभी तीन माह दूर है, पर यूपी के अलीगढ़ से जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। बिहार, गोरखपुर, बनारस, पटना, कोलकाता और रांची जानी वाली ट्रेनों में भारी वेटिंग आ गई है। ऐसे में तो अब मात्र विशेष ट्रेनों और बसों का ही सहारा बचा है। दीपावली का त्योहार धनतेरस यानि 29 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ऐसे में अलीगढ़ से पूर्वाचल, बिहार, बंगाल और झारखंड की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में है। पर दीपावली त्योहार को लेकर ट्रेनें अभी से फुल हो गई है।
स्लीपर, एसी, थर्ड एसी, एसी एवन में वेटिंग हो गया है। 25 अक्टूबर से छठ महापर्व तक ट्रेनों में सीट नहीं है। नई दिल्ली से वाया लखनऊ, गोरखपुर, पटना सहरसा को जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर में 100 से अधिक, एसी में 90 से अधिक वेटिंग पहुंच गई है। स्वतंत्रता एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, फरक्का, नॉर्थ ईस्ट, मधुबनी, ब्रह्मपुत्र मेल, सीमांचल, मगध, महानंदा एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, गरीब रथ जैसी ट्रेनों में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ जंक्शन पर ब्लॉक से कई ट्रेनें दो दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट और शेड्यूल
त्योहार के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है। प्रतिदिन और साप्ताहिक चलने वाली ट्रेनों में सीट नहीं होने की वजह से अब विशेष ट्रेनों पर ही निर्भर रहना होगा। अगर यह विशेष ट्रेनें एक सप्ताह पहले संचालित होती हैं तो यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। वही परिवहन निगम भी दीपावली को लेकर तैयारी में जुट गया है। दीपावली के अवसर पर लंबी दूरी की 500 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा।
पीआरओ प्रयागराज मंडल, अमित सिंह का कहना है कि रेलवे द्वारा 90 दिन पूर्व आरक्षित टिकट बुक करने का प्रावधान है। दीपावली पर अभी से नियमित चलने वाली ट्रेनें में सीटें फुल हो गई हैं। त्योहार नजदीक आते ही विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।