Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Man Beats Two minor Boys suspecting Theft burnt with hot tongs cut hair
अलीगढ़ में नाबालिग लड़कों से मारपीट, गर्म चिमटे से जलाया, बाल काटे, इस बात का था शक

अलीगढ़ में नाबालिग लड़कों से मारपीट, गर्म चिमटे से जलाया, बाल काटे, इस बात का था शक

संक्षेप: अलीगढ़ में दो नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की गई। उन बच्चों के साथ इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। एक छोटे से शक में बच्चों को पीटा गया। इसके बाद बच्चों को गर्म चिमटे से जलाया।

Fri, 11 Aug 2023 12:37 PMSrishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ में दो नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की गई। उन बच्चों के साथ इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। एक छोटे से शक में बच्चों को पीटा गया। इसके बाद बच्चों को गर्म चिमटे से जलाया। इस सबका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। हालांकि मामला दो दिन पुराना है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई और पुलिस जांच में लगी। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और कार्रवाई की। इस केस में दो को गिरफ्तार भी किया गया। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बताया जा रहा है कि चोरी के शक में बच्चों की पिटाई की गई। चोरी के आरोप में कोतवाली थानाक्षेत्र में लोगों ने दबंगई दिखाई। दो नाबालिगों को सजा देने में हैवानियत की हदें पार कर दीं। दोनों बच्चों के साथ मारपीट करते हुए गर्म लोहे के चिमटे से जलाया। इतना ही नहीं बाल भी काट दिए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बच्चों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित पक्ष के मुताबिक ऊपरकोट टीले पास रहने वाले अयाजा ने दोनों बच्चों को घर बुलाया था। घर बुलाकर आरोप लगाया कि तुम दोनों ने चोरी की है। दरवाजा बंद कर पांच-छह लोगों ने मारपीट की। गर्म चिमटे से गर्दन, पीठ व हाथों को जलाया। जिससे खाल तक पलट गई। इसके बाद कैंची से दोनों के सिर के बाल काट दिए। परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों द्वारा तहरीर देने व नाबालिग बच्चों द्वारा अपबीती की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |