
अलीगढ़ में नाबालिग लड़कों से मारपीट, गर्म चिमटे से जलाया, बाल काटे, इस बात का था शक
संक्षेप: अलीगढ़ में दो नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की गई। उन बच्चों के साथ इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। एक छोटे से शक में बच्चों को पीटा गया। इसके बाद बच्चों को गर्म चिमटे से जलाया।
अलीगढ़ में दो नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की गई। उन बच्चों के साथ इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। एक छोटे से शक में बच्चों को पीटा गया। इसके बाद बच्चों को गर्म चिमटे से जलाया। इस सबका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। हालांकि मामला दो दिन पुराना है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई और पुलिस जांच में लगी। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और कार्रवाई की। इस केस में दो को गिरफ्तार भी किया गया।

बताया जा रहा है कि चोरी के शक में बच्चों की पिटाई की गई। चोरी के आरोप में कोतवाली थानाक्षेत्र में लोगों ने दबंगई दिखाई। दो नाबालिगों को सजा देने में हैवानियत की हदें पार कर दीं। दोनों बच्चों के साथ मारपीट करते हुए गर्म लोहे के चिमटे से जलाया। इतना ही नहीं बाल भी काट दिए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बच्चों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Video: बाराबंकी में तालाब में नहा रहे कांवड़ियों की पिटाई, वायरल वीडियो में शिवभक्तों पर डंडे बरसाते दिखे पीएसी जवान
पीड़ित पक्ष के मुताबिक ऊपरकोट टीले पास रहने वाले अयाजा ने दोनों बच्चों को घर बुलाया था। घर बुलाकर आरोप लगाया कि तुम दोनों ने चोरी की है। दरवाजा बंद कर पांच-छह लोगों ने मारपीट की। गर्म चिमटे से गर्दन, पीठ व हाथों को जलाया। जिससे खाल तक पलट गई। इसके बाद कैंची से दोनों के सिर के बाल काट दिए। परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों द्वारा तहरीर देने व नाबालिग बच्चों द्वारा अपबीती की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।





