यूपी में कोविड के लक्षणों वाले वायरल का हमला, एंटीबायोटिक खाने से मना कर रहे डॉक्टर
यूपी में कोविड के लक्षणों वाले वायरल का हमला हो गया है। ऐसे में डॉक्टरों ने एंटीबायोटिक न खाने की सलाह दी है। डॉक्टरों के पास ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनके लक्षण कोविड से जुड़े हैं लेकिन उन्हें वायरल है।
तेज बुखार, गला चोक, जुकाम, नाक बहना, सांस लेने में दिक्कत के साथ सिर और बदन दर्द। कोविड के भी यही लक्षण थे। इन दिनों समान लक्षणों वाला वायरल हमलावर है। यह हर उम्र के लोगों पर हमला कर रहा है। लोगों में कोविड संक्रमण की वापसी का डर है। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग, जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर निजी फिजीशियन तक के पास इन दिनों सर्वाधिक यही मरीज आ रहे हैं। चूंकि वायरल के लक्षण कोविड जैसे हैं, इसलिए मरीज डाक्टरों से इसकी जांच कराने की सलाह भी ले रहे हैं।
हालांकि डाक्टरों के मुताबिक यह इन्फ्लूएंजा वायरस है। इसमें हल्का म्यूटेशन आया है इसलिए कुछ लक्षण कोविड से मिल रहे हैं। लेकिन यह कोविड वायरस नहीं है। कुछ मरीजों की जांच भी कराई गई लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। यह बुखार शरीर को बुरी तरह तोड़ रहा है। साथ ही गंभीर सिरदर्द के साथ जुकाम या नाक बहने की भी शिकायतें हैं। डाक्टर अपनी समझ के हिसाब से इलाज कर रहे हैं। उनके मुताबिक, यह बुखार उतरने में एक सप्ताह तक का समय ले सकता है। इसलिए घबराने की बजाए अच्छे डाक्टर से परामर्श लेना ठीक रहेगा।
ये भी पढ़ें: परिवार नियोजन के लिए अंतरा बन रहा यूपी की महिलाओं की पसंद, ऐसे ले सकते हैं जानकारी
एंटीबायोटिक का प्रयोग न करें
विशेषज्ञों के मुताबिक बुखार में सिर्फ पैरासिटामोल-500 एमजी ही खानी है। अन्य लक्षण होने पर डाक्टर को दिखाने की जरूरत है।
इस्तेमाल न करें फ्रिज का पानी
बारिश तो कभी उमंस भरा मौसम है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव चल रहा है। ऐसे में ठंडा पानी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए फ्रिज में रखा पानी प्रयोग करना बंद करें। बर्फ का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। मटके वाला या सादा पानी ही पीना चाहिए। फ्रिज में रखे दूसरे शीतल पेयों का भी प्रयोग करना बीमार कर देगा।
एसएनएमसी, प्रोफेसर आफ मेडिसिन, डा. प्रभात अग्रवाल ने कहा कि हर वायरल में कुछ कामन लक्षण होते हैं। अगर थोड़ा-बहुत म्यूटेशन हो जाए तो कुछ लक्षण बदल भी जाते हैं। इस समय इनफ्लूएंजा वायरल फैल रहा है। यह कोविड नहीं है। खानपान में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।