आगरा में कैलाश मेला के लिए कई रास्ते बंद, दिल्ली के लिए रूट डायवर्जन, यहां देखें कहां से निकलें
सावन के तीसरे सोमवार पर आगरा के कैलाश मंदिर का मेला लगेगा। इसके लिए कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यहां तक कि दिल्ली के लिए रूट डायवर्जन लागू होगा। यहां देखें कहां से निकलें और कौन से रास्ते खुले हैं।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आगरा के कैलाश महादेव मंदिर का मेला है। स्थानीय अवकाश है। सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। रहै। ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पीएसी तैनात रहेगी। यातायात व्यवस्था रविवार शाम से बदल जाएगी। सबसे ज्यादा असर आगरा-दिल्ली हाइवे पर पड़ेगा। मथुरा की तरफ से भारी वाहन आगरा नहीं आएंगे। आगरा से भी भारी वाहन नेशनल हाईवे से मथुरा क़ी तरफ नहीं जा पाएंगे। रविवार शाम चार बजे से यातायात में फेरबदल किया जाएगा। यह व्यवस्था सोमवार रात तक जारी रहेगी।
गैर जनपदों का डायवर्जन
- दिल्ली से आगरा आने वाले भारी वाहनों को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे एवं अन्य वैकल्पिक मार्गो पर भेजा जायेगा।
- हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहन हाथरस पुलिस द्वारा सिकंदराराऊ से डायवर्जट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी में कोविड के लक्षणों वाले वायरल का हमला, एंटीबायोटिक खाने से मना कर रहे डॉक्टर
आन्तरिक डायवर्जन
- सिकन्दरा मण्डी के ऊपर एन.एच.- 19 से सिकन्दरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन नहीं आयेगा। यह समस्त वाहन सर्विस रोड से होकर मण्डी अण्डर पास से होकर शास्त्रीपुरम पुल से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- एन.एच.-19 कैलाश मोड से कैलाश मन्दिर तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
- सिकन्दरा मंडी के नीचे सर्विस रोड से भी वाहनों का आवागमन सिकन्दरा चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।
- कारगिल पैट्रोल पम्प की तरफ से कोई वाहन सिकन्दरा की तरफ नहीं आएगा।
- एनएच- 19 गुरुद्वारा से किसी भी प्रकार का वाहन सिकन्दरा की तरफ नहीं जायेगा।
- भावना स्टेट तिराहा से कोई वाहन ओवर ब्रिज होते हुये गुरुद्वारा की तरफ नहीं आएगा।
- केके नगर कट से वाहन एन. एच.- 19 पर नहीं आएंगे।
बाहरी डायवर्जन
- फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।
- मथुरा से फिरोजाबाद भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड होकर भी जा सकेंगे।
- फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड से रोहता नहर होकर जाएंगे।
- ग्वालियर से हाथरस भारी वाहन रोहता नहर से इनर रिंग रोड़ होकर होकर जाएंगे।
- ग्वालियर से फिरोजाबाद भारी वाहन इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।