ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशलड़की को भगाने पर पंचायत का फरमान, पांच जूते मारकर गुस्सा शांत करे बेटी का परिवार

लड़की को भगाने पर पंचायत का फरमान, पांच जूते मारकर गुस्सा शांत करे बेटी का परिवार

लड़की को भगाने पर पंचायत ने दी पांच जूते मारने की सजा। पड़ोसी युवती को ले गया था। कुछ दिनों बाद युवती मिल गई तो पंचायत बैठी और लड़के के खिलाफ सजा सुनाई। लड़की के परिवार से लड़के को जूते मारने को कहा।

लड़की को भगाने पर पंचायत का फरमान, पांच जूते मारकर गुस्सा शांत करे बेटी का परिवार
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 31 Jul 2024 10:27 AM
ऐप पर पढ़ें

आगरा में लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पंचों ने तुगलकी फरमान सुना दिया। युवती को ले जाने पर पंचों ने युवक को 5 जूते मारने और 15 हजार रुपये देने का आदेश दिया। जिस समय युवक को सजा दी जा रही थी, किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। कहा गया कि वीडियो की जांच की जा रही है।

शाहगंज के भोगीपुरा क्षेत्र में 25 जुलाई को पड़ोसी युवक एक युवती को बहलाकर साथ ले गया। परिजनों ने रात 9 बजे पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ले के एक युवक पर आरोप लगाए। मोहल्ले में दुकान करने वाले एक शख्स बीच में आ गया। परिवार को इज्जत का हवाला देकर पुलिस शिकायत पर कार्रवाई रुकवा दी। खुद लड़की को बरामद कर ले आए। युवती ने युवक पर बहलाकर ले जाने और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म का आरोप लगाया। शख्स ने पंचायत बुला दी। 

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की ने दी जान, तीन महीने से रास्ता रोककर तंग कर रहे थे शोहदे

खुद ही युवक को लड़की पक्ष द्वारा पांच जूते मारने की सजा सुना दी। आरोपी द्वारा लड़की के परिवार को 15 हजार रुपये देने के आदेश दिए। लड़की पक्ष ने युवक को पीटकर गुस्सा शांत कर लिया। सोमवार को पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। सूत्रों की मानें तो खुद को बचाने के लिए लड़की पक्ष अब मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है। पंच भूमिगत हो गए हैं। 

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि शिकायत देने के कुछ घंटों बाद ही लड़की के लौट आने की बात बताकर कार्रवाई से मना कर दिया था। पंचायत के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। कथित वीडियो की जांच की जा रही है। इसी के बाद कार्रवाई की जाएगी।