घर में खाना पकाना महंगा! घरेलू LPG गैस एक साल में इतने रुपये महंगी, कमर्शियल सिलेंडर पर गिरे दाम
एक बार फिर कॉमर्शियल श्रेणी की गैस के दामों में कमी की गई है। अब 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की रीफिल के लिए उपभोक्ताओं को 1821 रुपये चुकाने होंगे। वहीं घरेलू सिलेंडर सालभर में महंगा हुआ है।

एक बार फिर कॉमर्शियल श्रेणी की गैस के दामों में कमी की गई है। अब 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की रीफिल के लिए उपभोक्ताओं को 1821 रुपये चुकाने होंगे। बीते महीने तक इस मद में उपभोक्ताओं से 1904.50 रुपये लिए जा रहे थे। तेल कंपनियों द्वारा 83.50 रुपये की कमी किए जाने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
यदि बीते साल से तुलना की जाए तो कॉमर्शियल के दाम में एक साल की अवधि में 441 रुपये की गिरावट हो चुकी है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम बीते एक साल के दौरान 100 रुपये बढ़ चुके हैं। इस गणित से तो प्रतीत होता है कि बीते एक साल के दौरान घर में खाना पकाना महंगा हुआ है। जबकि बाहरी खाना पकाने वालों की जेब को राहत मिली है।
इंडेन वितरक संघ के अध्यक्ष, विपुल पुरोहित ने कहा कि कॉमर्शियल और घरेलू में अंतर अधिक रहने से गैस कटिंग को बल मिलता है। एक साल पहले यह अंतर काफी ज्यादा था। अब काफी कम रह गया है। उम्मीद है कि गैस की कटिंग में कमी आएगी।
गोवध संरक्षण अधिनियम के तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश- केवल मांस रखना अपराध नहीं
कटिंग के धंधे पर असर
हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि महंगे हए उत्पाद कुछ कम किए जाएंगे। लेकिन गैस कारोबार से जुड़े लोग मानते हैं कि हाल की इस गिरावट के बाद घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी के दामों में अंतर कम हुआ है। इससे घरेलू गैस के उपयोग को अन्यत्र करने की मंशा प्रभावित होगी। गैस कटिंग के धंधे पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसे कम हुआ अंतर
जून 2022 के दौरान 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की रीफिल 2262 रुपये थी। उस समय घरेलू श्रेणी की गैस के दाम 1015.50 रुपये हुआ करते थे। प्रति किलो गैस के दाम लगाए जाएं तो उस समय कॉमर्शियल और घरेलू श्रेणी की एलपीजी का अंतर 47 रुपये किलो से भी ज्यादा था। इस समय यह कम होकर 17.29 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया है।
जून 2022 के आंकड़े
- घरेलू गैस 14.2 किलो रीफिल दाम 1015.50
- कॉमर्शियल गैस 19.2 किलो रीफिल दाम 2262
- घरेलू गैस दाम प्रति किलो 71.51
- कॉमर्शियल गैस दाम प्रति किलो 119.05
- दोनों मदों में अंतर 47.54
जून 2023 के आंकड़े
- घरेलू गैस 14.2 किलो रीफिल दाम 1115.50
- कॉमर्शियल गैस 19.2 किलो रीफिल दाम 1821
- घरेलू गैस दाम प्रति किलो 78.55
- कॉमर्शियल गैस दाम प्रति किलो 95.84
- दोनों मदों में अंतर 17.29