छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की ने दी जान, तीन महीने से रास्ता रोककर तंग कर रहे थे शोहदे
आगरा के फतेहाबाद में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक लड़की ने जहर खाकर जान दे दी। लड़की के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया कि शोहदे तीन महीने से लड़की को तंग कर रहे थे।
आगरा के फतेहाबाद में एक लड़की ने छेड़छाड़ से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि तीन महीने से बेटी को मनचले परेशान कर रहे थे। दबंग किस्म के युवकों के खिलाफ जब कोई शिकायत काम न आई तो बेटी ने मजबूरन जहर खा लिया। 21 जुलाई को हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में भर्ती बेटी की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।
23 साल की युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री 21 जुलाई को खेत से लौट रही थी। तभी धनराज, अंशू और मनोज ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इससे आहत होकर बेटी ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान उसने मंगलवार दोपहर को दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार ने पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: मथुरा गिरिराज जी मंदिर को दान में मिले 1.9 करोड़ लेकर सेवायत फरार, बैंक जमा कराने गया था कैश
युवती के पिता ने 28 जुलाई को थाना डौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी तीन माह से बेटी को परेशान कर रहे थे। उन्होंने धनराज, अंशु, मनोज निवासी पैतीखेड़ा के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक डौकी जय नारायण ने बताया कि घटना 21 जुलाई की है। युवती के पिता ने 28 को तीन लड़कों पर मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को युवती की मौत हो गई है। इस मामले में अब पित बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। पुलिस ने कहा कि जल्द आरोपियों को पकड़कर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।