ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचैंपियन बनने को रोज 40 किमी साइकिल चलाता है 11 साल का करन, पहले भी मिले कई मेडल

चैंपियन बनने को रोज 40 किमी साइकिल चलाता है 11 साल का करन, पहले भी मिले कई मेडल

आगरा का करन मात्र 11 साल का है। जूडो का स्टेट लेवल प्लेयर है। कक्षा-6 में पढ़ता है। यह जूडो खिलाड़ी प्रतिदिन जूडो का अभ्यास करने के लिए 40 किमी साइकिल चलाता है और नेशनल चैंपियन बनने का सपना रखता है।

चैंपियन बनने को रोज 40 किमी साइकिल चलाता है 11 साल का करन, पहले भी मिले कई मेडल
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 30 Jul 2023 09:28 AM
ऐप पर पढ़ें

आगरा का करन मात्र 11 साल का है। टेड़ी बगिया क्षेत्र में रहता है। जूडो का स्टेट लेवल प्लेयर है। कक्षा-6 में पढ़ता है। अबतक करन का यह प्रोफाइल आपको कुछ खास नहीं लगेगा। परंतु यदि आपको यह पता चले की 11 साल का यह जूडो खिलाड़ी प्रतिदिन जूडो का अभ्यास करने के लिए 40 किमी साइकिल चलाता है तो आपको उसके जूडो के प्रति जुनून को सलाम करना पड़ेगा।

टेड़ी बगिया क्षेत्र में रहने वाले रिंकू सिंह राजमिस्त्री का काम करते हैं। घर में तीन बच्चे और पत्नी हैं। दो साल पहले बेटे करन ने स्कूल में जूडो खेल का नाम सुना। प्रैक्टिस के लिए पिता उसे लेकर स्टेडियम पहुंचे। करन के घर से एकलव्य स्टेडियम करीब 10 किमी दूर है। इसको लेकर पिता चिंतित थे। परंतु जूडो में कुछ कर गुजरने की ललक लेकर पहुंचे करन ने पिता को साइकिल से स्टेडियम आने-जाने के लिए मना लिया।

दो साल बीत गए करन सुबह 5 बजे साइकिल से खाना लेकर स्टेडियम पहुंचता है और अभ्यास करके वापस स्कूल जाता है। दोपहर में घर पहुंचकर थोड़ा आराम करता है और फिर दोपहर 3.30 बजे स्टेडियम के लिए साइकिल से निकल पड़ता है। तीन घंटे अभ्यास के बाद वह वापस घर पहुंचता है।

दोस्तों संग घूमने जा रहा हूं कहकर निकला बेटा फिर नहीं लौटा, सिर में दो गोली मारकर हुई हत्या

कोच का कहना, बड़ा खिलाड़ी बनेगा करन
कोच सागर उपाध्याय कहते हैं कि करन जैसा जुनूनी खिलाड़ी उन्होंने पहली बार देखा है। इतनी छोटी उम्र में करन ने अपनी लगन और मेहनत से अबतक अपने घरवालों व कोच को निराश नहीं किया है। यूपी स्टेट ओपन से लेकर स्टेट स्कूल प्रतियोगिताओं में पहली बार में पदक जीतकर उसने अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। इस उम्र में वह अपने से बड़े खिलाड़ियों से ज्यादा मेहनत कर रहा है। यह बड़ा खिलाड़ी बनने का प्रबल संकेत है।

तीन दिन पहले लखनऊ में जीता पदक
लखनऊ में तीन दिन पहले समाप्त हुई यूपी स्टेट सबजूनियर जूडो प्रतियोगिता में करन ने कांस्य पदक जीता। पिछले वर्ष यूपी स्कूल स्टेट जूडो प्रतियोगिता में भी करन ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा करन ने इस वर्ष हुई सांस खेल स्पर्धा में अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक भी जीता था। वह मलखंब में भी कांस्य पदक जीत चुका है।

मुझे बनना है नेशनल चैंपियन
हिन्दुस्तान से बातचीत में करन ने कहा कि उनका लक्ष्य नेशनल चैम्पियन बनना है। इसके लिए वह प्रतिदिन छह घंटे अभ्यास कर रहे हैं। करन ने कहा कि अभी वह सबजूनियर वर्ग में खेल रहे हैं। उनका लक्ष्य सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीत देश लिए खेलने का भी है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े