ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में प्रशासनिक फेरबदल, तीन जिलों के डीएम समेत 18 आईएएस अफसरों के तबादले

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, तीन जिलों के डीएम समेत 18 आईएएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। तीन जिलों अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर में नए डीएम बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर का डीएम विजय किरण आनंद को...

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, तीन जिलों के डीएम समेत 18 आईएएस अफसरों के तबादले
प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 26 Jul 2021 05:44 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। तीन जिलों अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर में नए डीएम बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर का डीएम विजय किरण आनंद को बनाया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़ शराब कांड के काफी समय बाद वहां के डीएम को हटाकर मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है।

अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वह डीएम लखनऊ के पद पर बने रहेंगे। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर के डीएम रहे के विजयेंद्र पांडियन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

एवी राजमौलि को सहारनपुर मंडलायुक्त से खाद्य रसद आयुक्त के पद पर भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे लोकेश एम को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। खाद्य आयुक्त मनीष चौहान को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। सेल्वा कुमारी जे को डीएम मुजफ्फरनर से डीएम अलीगढ़ बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह को डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है। अरविंद सिंह मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

मधुसूदन नागराज हुगली को सीडीओ वाराणसी से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है। गौरंग राठी नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। शिवशरंप्पा जीएन सीडीओ देवरिया को कानपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
आशीष कुमार गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से सहारनपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्रेम रंजन सिंह सहारनपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और अरविंद कुमार चौहान सचिव उप्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें