ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के 18 जिले बनेंगे सेफ सिटी, महिला सुरक्षा पर योगी सरकार का बड़ा कदम

नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के 18 जिले बनेंगे सेफ सिटी, महिला सुरक्षा पर योगी सरकार का बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के लिए शहरों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित कराने के लिए 17 नगर निगमों और गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत 18 शहरों को छह महीने में सुरक्षित (सेफ सिटी) बनाएगी।

नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के 18 जिले बनेंगे सेफ सिटी, महिला सुरक्षा पर योगी सरकार का बड़ा कदम
Praveen Sharmaलखनऊ। हिन्दुस्तानFri, 02 Jun 2023 09:31 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के लिए शहरों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित कराने के लिए 17 नगर निगमों और गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत 18 शहरों को छह महीने में सुरक्षित (सेफ सिटी) बनाएगी। इसके बाद एक साल के भीतर प्रदेश के सभी 75 जिलों के एक-एक निकाय को सेफ सिटी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मेयर और अध्यक्षों की कार्यशाला में नगर विकास विभाग और गृह विभाग के प्रमुख सचिवों को ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शहरों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए निकायों की प्रोत्साहन योजना शुरू करने का ऐलान भी किया।

इसके लिए स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़कें, सेफ सिटी और आत्मनिर्भरता जैसे पांच मानक तय किए हैं। अपने जिले में प्रथम आने वाली नगर पंचायत को एक करोड़, नगर पालिका को दो करोड़ और नगर निगम को 10 करोड़ अतिरिक्त दिए जाएंगे।

सेफ सिटी में ये सुविधाएं मिलेंगी

● सिटी बसों में कैमरे, पैनिक बटन लगेंगे

● महिलाएं जैसे ही पैनिक बटन दबाएंगी तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना मिलेगी

● प्रमुख चौराहों और बाजारों में पिंक टॉयलेट बनेंगे

● महिला पुलिसकर्मी पिंक स्कूटी से शहर में पेट्रोलिंग करेंगी। स्कूल, कॉलेजों के पास ज्यादा सतर्कता

पहले चरण वाले शहर

गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें