खतरे में बच्चों की जान! यूपी में बिन फिटनेस और रजिस्ट्रेशन चलती 12 हजार स्कूल बसें, ये हैं आकड़े
यूपी में बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर 12,520 स्कूली बसें चल रही हैं। मुख्यालय की ओर से जारी कि गए आंकड़ों अनुसार आजमगढ़ में सबसे ज्यादा अनफिट स्कूल बसें चल रहीं हैं। देखें आंकड़े।
बच्चों को स्कूल पहुंचाने वाली बसों की हालत भी दुरुस्त नहीं है। बिना पंजीयन, फिटनेस, बीमा के भी बसें दौड़ रही हैं। इनसे हादसे की आशंका बनी हुई है। प्रदेश में 12,520 स्कूल वाहन ऐसे हैं जो मानकों का पालन नहीं कर रहे। स्कूल संचालक और वाहन मालिक नौनिहालों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के एआरटीओ को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि जितने स्कूल वाहनों के कागज कंपलीट नहीं हैं उनके मालिकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में फिटनेस की जांच कराएं। इसके बाद भी बीमा फिटनेस न कराने पर इन वाहनों को स्क्रैपिंग के तहत कार्रवाई करें।
उत्तर प्रदेश में 57310 स्कूल बसें पंजीकृत हैं। वाहन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 44,790 स्कूल वाहन ऐसे हैं जिनका पंजीकयन, फिटनेस व बीमा आदि सबकुछ ठीक है। जबकि 12,520 स्कूल वाहन ऐसे हैं जिनका पंजीयन, फिटनेस व बीमा समाप्त हो चुका है। जिन वाहनों की फिटनेस, बीमा समाप्त है और वह स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत हैं। शासन ने पोर्टल रिपोर्ट के आधार पर सभी जिलों के स्कूल वाहनों व बसों की कुंडली निकाली है।
उन सभी के खिलाफ कार्रवाई का 15 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद भी फिटनेस, बीमा कंपलीट न कराने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों को कबाड़ मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों के आरटीओ व एआरटीओ को सूची भेज कर 15 अगस्त तक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि जिन स्कूल वाहनों की फिटनेस व बीमा समाप्त है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ के बाद प्रयागराज में सबसे ज्यादा अनाधिकृत बस, अनफिट स्कूली वाहन चलाने में ये शहर आगे
वाराणसी, आजमगढ़ में सबसे ज्यादा स्कूल वाहन बिना फिटनेस के
मुख्य सचिव ने सभी जिलों को पंजीयन, फिटनेस व बीमा समाप्त होने वाले वाहनों की सूची भेजी है। इसमें सबसे ज्यादा ऐसे वाहन वाराणसी में 914 दौड़ा रहे हैं। वहीं आजमगढ़ में 552, गाजीपुर में 528 वाहन बिना पूरे कागजों के दौड़ाए जा रहे हैं। लखनऊ में 475, मेरठ में 470 स्कूल वाहन ऐसे हैं जिनकी फिटनेस, बीमा समाप्त है। जबकि स्कूल वाहनों की फिटनेस, बीमा की जांच कराने के बाद ही बच्चों को ले जाने व लाने का निर्देश है। इसके बाद भी स्कूल संचालक, वाहन स्वामी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इन जिलों में सबसे कम बिना फिटनेस वाले स्कूल वाहन
बिना बीमा, फिटनेस व पंजीयन के सबसे कम स्कूल वाहन ललित में मात्र आठ हैं। वहीं फर्रुखाबाद में 13, संभल जिले में 18 वाहन ऐसे हैं जिनके कागज अधूरे हैं और बच्चों को स्कूल ले जा रहे हैं। इसके अलावा हमीरपुर जिले में 26 व रामपुर जिले में 29 वाहन बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ाए जा रहे हैं। इन सभी के कागज कंपलीट कराने को 15 अगस्त तक का समय दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।