उन्नाव में छुट्टा पशु से बचने में पुल से गिरी गर्भवती महिला वकील की डूबने से मौत, पति बचा
उन्नाव में गंगाघाट क्षेत्र के अतरी गांव स्थित पुल पर छुट्टा जानवरों को बचाने में बाइक सवार दंपति बेकाबू होकर नीचे बाढ़ के पानी में जा गिरे। महिला वकील की डूबने से मौत हो गई। पति बाल-बाल बच गया।

उन्नाव में गंगाघाट क्षेत्र के अतरी गांव स्थित पुल पर छुट्टा जानवरों को बचाने में बाइक सवार दंपति बेकाबू होकर नीचे बाढ़ के पानी में जा गिरे। पानी अधिक होने से महिला वकील की डूबने से मौत हो गई। पति बाल बाल बच गया। जानकारी पर ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। महिला वकील गर्भवती भी थीं।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहली गांव के शुभम की 28 अप्रैल 2022 में आसीवन थाना क्षेत्र के खरगौरा गांव निवासी अधिवक्ता सुनीता उर्फ रीता से शादी हुई थी। शनिवार को शुभम सुनीता के साथ सदर कोतवाली स्थित हुसैननगर बक्खाखेड़ा गांव स्थित स्कूल आया था।
वहां से लौटते समय गंगाघाट क्षेत्र के अतरी गांव में बुआ सीमा के घर चला गया। देरशाम दोनों को घर लौट रहे थे। इसी दौरान अतरी गांव स्थित पुल पर अचानकर सामने आए मवेशी को बचाने में बेकाबू बाइक समेत पति-पत्नी पुल से नीचे पानी में गिर गए। पति शुभम बाहर निकल आया। मगर पानी अधिक होने से पत्नी सुनीता डूब गई।
शोर मचाने पर ग्रामीणों ने महिला को पानी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ससुर राम नरेश वर्मा ने बताया कि बहू पांच माह की गर्भवती थी। मवेशी को बचाने में बहू घटना का शिकार हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना बताया गया है।
