पूरे यूपी में बुधवार से अनलॉक के आसार, नए मामले 800 से कम, 24 घंटे में 81 की मौत
उत्तर प्रदेश में तेजी से कम होती कोरोना संक्रमण दर के बीच कोरोना कर्फ्यू में छूट से वंचित लखनऊ समेत तीन जिलों में भी ढील दिए जाने के आसार हैं। कोरोना के सक्रिय मामले सोमवार को लखनऊ में 777, गोरखपुर...

उत्तर प्रदेश में तेजी से कम होती कोरोना संक्रमण दर के बीच कोरोना कर्फ्यू में छूट से वंचित लखनऊ समेत तीन जिलों में भी ढील दिए जाने के आसार हैं। कोरोना के सक्रिय मामले सोमवार को लखनऊ में 777, गोरखपुर में 623 और मेरठ में 898 दर्ज किए गए। मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तेजी को देखते हुए इन तीनों जिलों में सक्रिय केसों की संख्या 600 से नीचे जाने की पूरी संभावना है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,80,220 नमूनों की जांच की गई। इसी अवधि में 2860 स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में सोमवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 15,681 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 81 लोगों की मौत हुई। इस बीच, प्रदेश में रिकवरी रेट 97.8 फ़ीसदी और पॉजीटिविटी रेट 0.3 फ़ीसदी रहा। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से सावधानी के साथ लोग आपस में सहयोग करते रहें तो चन्द दिनों में संक्रमण प्रदेश से पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले
जिले नए मामले स्वस्थ
लखनऊ 53 273
कानपुर नगर 38 19
गौतमबुद्धनगर 34 216
लखीमपुर खीरी 34 44
मेरठ 31 300
वाराणसी 28 86
गोरखपुर 24 110
प्रयागराज 23 13
गाजियाबाद 22 38
सहारनपुर 19 432
