आगरा ताजमहल में हिन्दू महासभा के 2 युवकों ने कब्रों पर चढ़ाया गंगाजल, Video भी बनाया, हुए अरेस्ट
आगरा ताजमहल में शनिवार सुबह हिन्दू महासभा के 2 युवकों ने कब्रों पर गंगाजल चढ़ाया और इसका वीडियो बनाया। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया है।
शनिवार सुबह हिन्दू महासभा मथुरा के दो पदाधिकारियों ने आगरा स्थित ताजमहल पहुंचकर शाहजहां, मुमताज की कब्रों पर गंगाजल चढ़ा दिया। वहां तैनात सीआईएसएफ जवानों ने दोनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। सीआईएसएफ ने युवकों को थाना ताजगंज भेज दिया है। वहां तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
हिन्दू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष वीनेश चौधरी और श्याम ने पहले ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकट खरीदी। उसके बाद वह पश्चिमी गेट से अंदर गए। दोनो युवक पानी की बोतल में गंगाजल ले गए थे। उन्होंने कब्र के पास ही गंगाजल को चढ़ा दिया। उनकी हरकत देखकर सीआईएसएफ ने उन्हें पकड़ किया।
इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह का कहना है इस मामले में जो भी तहरीर आएगी उसके आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास है। इस मामले में तहरीर सीआईएसएफ देगी या फिर ताज सुरक्षा में तैनात पुलिस। मगर अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।