Video: यूपी के बहराइच में तकनीकी गड़बड़ी से एक ही ट्रैक पर आई दो ट्रेन, ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला
यूपी के बहराइच में रिसिया रेलवे स्टेशन के पास एक ही ट्रैक पर दो ट्रेने आमने-सामने आ गई। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते कोई अनहोनी नहीं हुई। इस खबर से यात्रियों में हड़बड़ी मच गई और लोग परेशान हो गए।
उत्तर प्रदेश के बहराइच के मैलानी रेल प्रखंड के रिसिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह नेपालगंज रोड से बहराइच जा रही ट्रेन को क्रासिंग की वजह से प्लेटफार्म नम्बर तीन पर रोका गया। इसी दौरान बहराइच से चलकर मैलानी जा रही ट्रेन को इसी ट्रैक पर गलत पासिंग दे दी गई। जिससे ट्रेन आती देख यात्रियों की सांसे अटक गई । चालक ने तत्काल इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।
नेपालगंज से चलकर पैसैंजर ट्रेन संख्या 05360 बहराइच आ रही थी। जिसके ड्राइवर ने रिसिया स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर शनिवार सुबह 8:40 बजे क्रासिंग के चलते ट्रेन खड़ी किया था। इसी दौरान बहराइच से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन 05361 रिसिया रेलवे स्टेशन के आउटर क्रासिंग पर पहुंची। उसको प्वाइंटमेन पवन ने उसी तीन नम्बर प्लेटफार्म के ट्रैक पर लाइन क्लीयर कर दिया गया। जब ट्रेन होम सिंग्नल को पार कर तीन नम्बर ट्रैक पर पहुंची, तो ड्राइवर को इसी ट्रैक पर लगभग सौ मीटर दूर नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन खड़ी दिखाई दी।
ड्राइवर रवि कुमार ने सूझबूझ से इमर्जेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इससे ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रुकने पर लोगों ने राहत की सांस ली। दो घंटे बाद बहराइच- मैलानी पैसेंजर ट्रेन को बैक कर प्लेटफार्म नम्बर एक पर लाया गया। नेपालगंज - बहराइच पैसेंजर ट्रेन दो घंटे देरी से बहराइच को रवाना हुई। जबकि तीन घंटे देरी से ट्रेन मैलानी को रवाना हुई। बहराइच- मैलानी पैसेंजर ट्रेन के गार्ड हसन अली ने प्वाइंटमेन की घोर लापरवाही की बात कही है।
यात्रियों में रही बैचेनी, हादसा टलने पर रब को याद किया
रिसिया रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंटमेन पवन की भारी चूक व ड्राइवर की सजगता से जिले के रेलवे के इतिहास में एक बड़ा हादसा टल गया। खड़ी नेपालगंज ट्रेन में सवार यात्रियों व स्टेशन पर क्रासिंग के चलते बाहर खड़े लोगों की उसी ट्रैक पर आती ट्रेन को देखकर सांसें अटक गईं। कई लोग शोर मचाने लगे। रंजीत बोझा निवासी शहरुद्दीन ने कहा कि रब की वजह से हादसा टल गया। रिसिया के आजाद नगर निवासी रवि कुमार ने बताया कि भले ही ट्रेन विलंब से चली, कोई बात नहीं, बड़ी दुर्घटना होने से तो बची। इसे प्रभु का आशीर्वाद मानना चाहिए। नरसिंह डीहा निवासी रमेश कुमार ने बताया कि रिसिया रेलवे स्टेशन की व्यवस्था लचर है। टिकट काउंटर पर बाहरी लोग बैठते हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी पिछले दिनों ऐसे ही दो ट्रेने आमने आमने आ गई थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में एक ही ट्रैक पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रेक पर आ गई थी। समय रहते ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।