Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two lakh units of electricity will be produced daily from solar energy in Ayodhya by March

अयोध्या में मार्च तक सौर ऊर्जा से दो लाख यूनिट रोज बिजली का होगा उत्पादन 

अयोध्या में पिछले वर्ष स्थापित सोलर पावर प्लांट से अब बिजली का उत्पादन होने लगा है। अयोध्या में मार्च तक सौर ऊर्जा से दो लाख यूनिट रोज बिजली का उत्पादन होगा ।

अयोध्या में मार्च तक सौर ऊर्जा से दो लाख यूनिट रोज बिजली का होगा उत्पादन 
Deep Pandey हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 14 Feb 2024 04:29 AM
हमें फॉलो करें

अयोध्या में रामपुर हरवारा के सरायरासी गांव में पिछले वर्ष स्थापित सोलर पावर प्लांट से अब बिजली का उत्पादन होने लगा है। अयोध्या धाम से निकट 165 एकड़ में बने इस सोलर पावर प्लांट पर एनटीपीसी ने काम शुरू कर दिया है। फिलहाल यहां से 14 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा के इस परियोजना से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में चर्चित इस योजना की शुरुआत नवंबर 2023 में की गई थी। यूपी नेडा के परियोजना निदेशक पीएन पांडेय कहते हैं कि वादे के मुताबिक हम लोगों ने 22 जनवरी के पहले ही यहां से दस मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया था। यहां से 31 मार्च तक हम पूरे 40 मेगावाट का उत्पादन करने लगेंगे। 40 मेगावाट मतलब कुल दो लाख यूनिट बिजली होगी जो प्रतिदिन हम सेंट्रल ग्रिड को भेज पाएंगे। 

हर घर को मिलेगी सोलर से बिजली 
मुख्यमंत्री कई बार अयोध्या में कह चुके हैं कि अयोध्या सूर्यवंशियों की राजधानी रही है इसलिए इसे हम बिजली में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेंगे। यहां के सभी घर सोलर पावर प्लांट से सुसज्जित होंगे। यूपीनेडा के पीडी पीएन पांडेय कहते हैं कि हमें इसे आगे बढ़ाने का कहा गया है। हम लोग लगातार जमीनें ढूंढ रहे हैं। जैसे ही उपयुक्त जमीनें मिलेंगी हम काम आगे बढ़ाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें