ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ में दो लाख आबादी झेलेगी बिजली संकट, आज इन इलाकों में रहेगी कटौती

लखनऊ में दो लाख आबादी झेलेगी बिजली संकट, आज इन इलाकों में रहेगी कटौती

राजधानी लखनऊ में दो लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी। लेसा गोमतीनगर, नादरगंज, टिकैतगंज और चौक सहित कई क्षेत्रों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कार्य करेगा।

लखनऊ में दो लाख आबादी झेलेगी बिजली संकट, आज इन इलाकों में रहेगी कटौती
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊTue, 07 Feb 2023 07:30 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दो लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी। लेसा गोमतीनगर, नादरगंज, टिकैतगंज और चौक सहित कई क्षेत्रों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कार्य करेगा।

गोमतीनगर के विरामखंड-पांच में मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मुख्य अभियंता अनिल तिवारी ने बताया कि ग्वारी कलवर्ट उपकेंद्र में मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा अपट्रॉन उपकेंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे टिकैतराय तालाब, लेबर कॉलोनी, नन्दाखेड़ा, बुलाकी अड्डा, मेंहदीगंज, टिकैतगंज सहित कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। वहीं उतरेठिया और अम्बेडकर विवि उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा।

चौक के विक्टोरिया उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। कमला नेहरू मार्ग, चौक सर्राफा, चौक कोतवाली, खुनखुनजी रोड, नींबू पार्क, लाजपत नगर, अमृत बाजार, कुसुम दीप बिल्डिंग, कंचन मार्केट सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें