सिद्धार्थनगर में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, शादी में शामिल होने आए थे दोनों मासूम
सिद्धार्थनगर में शादी समारोह में शामिल होने आए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में एक किशोरी और छह साल का मासूम शामिल हैं। इस घटना से शादी वाले घर में कोहरमा मच गया।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शादी समारोह में शामिल होने आए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में एक किशोरी और छह साल का मासूम शामिल हैं। इस घटना से शादी वाले घर में कोहरमा मच गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये घटना बांसी कोतवाली क्षेत्र के खरचौला नानकार गांव का है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनुज सिंह ने बताया कि खेसरहा क्षेत्र के रहने वाली 13 साल की महक और टिकूर गांव का रहने वाला 6 साल का समीर शादी में शामिल होने केअपने मांग संग आए हुए थे। मंगलवार की दोपहर गर्मी अधिक होने के कारण दोनों की मां बच्चों संग राप्ती नदी नहाने गई थी। इस दौरान महक और समीर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और नदी में उतरकर बच्चों की तलाश में जुट गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों बच्चों की तलाश कराई। काफी देर बाद दोनों मिल गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
