क्रिप्टो करेंसी के जरिए तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते थे 2 सगे भाई, साइबर ठगों ने लगा दिया 51 लाख का चूना
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने के नाम पर साइबर ठगों ने दो भाइयों से 51 लाख रुपये ठग लिए। जाल में फंसाने के लिए साइबर ठगों ने दोनों भाइयों को शेयर बाजार के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया था।
यूपी के मुजफ्फरनगर में क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने के नाम पर साइबर ठगों ने दो भाइयों से 51 लाख रुपये ठग लिए। जाल में फंसाने के लिए साइबर ठगों ने दोनों भाइयों को शेयर बाजार में रुपया लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच भी दिया। आरोपियों ने एक भाई को शेयर बाजार से संबंधित ऑनलाइन क्लास भी कराई थी।
मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी हसन आबिद ने साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बड़े भाई मोहम्मद गाजी ने इराम में पढ़ाई की है और वह वर्तमान में वही के मोबाइल नंबर चला रहा है। पिछले माह उसके भाई के व्हाट्सएप पर एक लिंक ग्रुप मैसेज आया था। मैसेज में ग्रुप को ज्वाइन करने और शेयर बाजार की जानकारी लेने के लिए कहा गया था। उसके भाई ने ग्रुप को ज्वाइन कर लिया। उसके बाद उसके भाई को शेयर बाजार की जानकारी देने के लिए ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कराई गई।
साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में रुपये लगाने के लिए कहा। झासे में आकर शुरूआत में दोनों भाइयों ने तीन लाख रुपये शेयर बाजार में लगा दिए। इसके लिए साइबर ठगों ने दोनों भाइयों का डिमेट अकाउंट भी खुलवाया था। इसके बाद साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में रुपये लगाने के लिए कहा। साझे में आकर दोनों भाइयों ने क्रिप्टो करेंसी में धीरे-धीरे 51 लाख रुपये इंवेस्ट कर दिए। साइबर ठगों ने उनके डिमेट अकाउंट में मुनाफा होना बताया, लेकिन जब भी पीड़ित डिमेट अकाउंट से रुपये निकालने की बात करते, तो साइबर ठग मना कर देते थे। साइबर थाना पुलिसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।