यूपी के इस जिले में टस्कर हाथियों का उत्पात, नष्ट की गेहूं की फसल, ढहाया घर, लोगों ने भागकर बचाई जान
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट से लगे गांवों में टस्कर हाथियों के हमले व उत्पात थम नहीं रहा है। निषाद गांव की ओर आ रहे हाथियों के झुंड को घोसियाना नहर की ओर वन कर्मियों ने मोड़ा।

इस खबर को सुनें
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट से लगे गांवों में टस्कर हाथियों के हमले व उत्पात थम नहीं रहा है। बुधवार को देर शाम निषाद गांव की ओर आ रहे हाथियों के झुंड को घोसियाना नहर की ओर वन कर्मियों ने मोड़ा, लेकिन देर रात हाथियों ने ग्रामीण का मिट्टी का घर व टिनशेड को ढहा दिया। अनाज व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से गांव से बाहर निकले हाथियों ने गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट से निकले हाथियों के हमले में मंगलवार की रात एक चित्रकार की मौत हो चुकी है। हाथियों का झुंड बुधवार को घोसियाना मोड़ नहर पटरी पर जमा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हाथियों को जंगल की ओर भगाया। बुधवार रात करीब एक बजे हाथियों का झुंड निषाद गांव पहुंच गया। यहां सत्तन पुत्र मोती के मिट्टी के घर की दीवार ढहा दिया। इसके बाद टिनशेड को भी तहस-नहस कर दिया।
हाथियों के उत्पात को देखकर सतन परिवार संग भाग गए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर थाली, गोला व पीपा बजाकर हाथियों को गांव से बाहर किया। इससे कई घर चपेट में आने से बच गए। गांव से निकले हाथियों के झुंड ने सतन के गेहूं की फसल को भी क्षति कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि अनाज की डेहरी को भी ढहा दिया। सामान सभी भी खराब कर दिया है। सूचना पर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी विजय मिश्रा के नेतृत्व में वनकर्मी पहुंचे। वन टीम ने नुकसान का आकलन किया है।
बैराज पर डेरा जमाए रहा हाथियों का झुंड
निषाद गांव से निकला हाथियों का झुंड गिरजापुरी से चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज जाने वाले मार्ग पर डेरा जमाए रहे। वन कर्मियों ने हाथियों को जंगल के अंदर भेजा।
कतर्नियाघाट डीएफओ आकाशदीप बधावन का कहना है कि प्रभावित गांव में रेंजर टीम के साथ पहुंचे हैं। क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों को हमलों से बचने व सतर्क रहने के सुझाव दिए व लिए जा रहे हैं।