ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 10 महीने बाद फिर दौड़ेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन के आने-जाने का समय 

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 10 महीने बाद फिर दौड़ेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन के आने-जाने का समय 

कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 महीने बाद फिर दौड़ती नजर आएगी। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित...

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 10 महीने बाद फिर दौड़ेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन के आने-जाने का समय 
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवादTue, 12 Jan 2021 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 महीने बाद फिर दौड़ती नजर आएगी। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित किया जाएगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है। 

कोविड-19 के संक्रमण के बाद शक्तिनगर से टनकपुर को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 25 मार्च को पहुंची थी। इसके बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण काल के 10 माह हो चुके हैं। अब पूर्वोत्तर रेलवे  गोरखपुर ने ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस को  3 फरवरी, ट्रेन संख्या 05073 सिंगरौली से टनकपुर को 4 फरवरी और 05076 टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 2 फरवरी से चलाया जाएगा।

ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर 3 फरवरी को रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने समय सारणी को जारी कर दिया है। 05074 ट्रेन टनकपुर से सुबह 8:25 पर रवाना होगी,जो पीलीभीत 9:43 पर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 5076 स्पेशल टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 8:25 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी, जो 2 फरवरी को रवाना की जाएगी। ट्रेन संख्या 05075 एक्सप्रेस शक्तिनगर- टनकपुर को 3 फरवरी को रवाना किया जाएगा। 

इज्जतनगर मंडल के डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर-सिंगरौली, टनकपुर-शक्तिनगर ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी हो गए हैं जो मुख्यालय को प्राप्त हो गए हैं।निर्धारित समय सारणी में ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें