ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव से पहले UP पुलिस में फेरबदल जारी, बस्ती रेंज में 32 इंस्पेक्टर इधर से उधर

विधानसभा चुनाव से पहले UP पुलिस में फेरबदल जारी, बस्ती रेंज में 32 इंस्पेक्टर इधर से उधर

विधानसभा चुनाव की तैयारी पुलिस महकमे ने शुरू कर दी है। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना व गोरखपुर जोन के निर्देश पर आईजी रेंज अनिल कुमार राय ने बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के कुल 32 इंस्पेक्टरों का...

विधानसभा चुनाव से पहले UP पुलिस में फेरबदल जारी, बस्ती रेंज में 32 इंस्पेक्टर इधर से उधर
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,बस्‍ती Thu, 16 Sep 2021 09:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की तैयारी पुलिस महकमे ने शुरू कर दी है। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना व गोरखपुर जोन के निर्देश पर आईजी रेंज अनिल कुमार राय ने बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के कुल 32 इंस्पेक्टरों का तबादला एक जिले से दूसरे जिले में बस्ती रेंज के भीतर ही किया है। स्थानांतरित निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को रिपोर्ट भेजने का फरमान जारी किया है।

बस्ती जिले से कुल आठ निरीक्षक इस दायरे में आए हैं। इसमें एसएचओ हर्रैया बिन्देश्वरीमणि त्रिपाठी, एसएचओ रुधौली संजय मिश्र, स्वॉट प्रभारी विकास यादव के अलावा इंस्पेक्टर मोतीलाल यादव, संतोष कुमार यादव, जितेन्द्र यादव, राजेश कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार यादव को सिद्धार्थनगर जिले में भेजा गया है।

सिद्धार्थनगर से इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा, राम दरस  विनोद कुमार, कृष्णदेव सिंह, रामआशीष यादव, रविन्द्र कुमार सिंह को संतकबीरनगर, इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश गौतम, दिनेश चंद्र, राधेश्याम राय, राजेन्द्र बहादुर सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह यादव, महावीर यादव, विनोद कुमार मिश्रा को बस्ती स्थानांतरित किया गया है। संतकबीरनगर से इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार गौतम, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार यादव, डॉ. शालिनी सिंह, गौरव सिंह को सिद्धार्थनगर, इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव, श्रीप्रकाश यादव, शशिभूषण पांडेय, देवेन्द्र कुमार मिश्रा व उमाशंकर यादव को बस्ती भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें