Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़trains route changed due to remodeling see details list and schedule

आज से 30 मार्च तक बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें, कुछ का टाइम बदला, कुछ की घटी दूरी; देखें लिस्‍ट

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 से 30 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों का रूट बदला है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊSat, 11 March 2023 12:29 AM
share Share

Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ऑड़ियार-भटनी रेल खंड पर इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण-यार्ड रिमाडलिंग की वजह से 11 से 30 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
- अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते।
- दरभंगा से 13, 20 और 27 को दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। 

ये ट्रेनें रोककर चलेंगी
- 29 मार्च को छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट रोककर चलेगी।
- अमृतसर से ट्रेन 11, 13, 15, 18, 20, 22 और 27 मार्च को 70 मिनट देरी से चलेगी। 

ये ट्रेनें कम दूरी तक 
- लखनऊ जं. से 21 से 29 मार्च तक लखनऊ जं-वाराणसी सिटी के बजाए गोरखपुर तक।
- वाराणसी से 22 से 30 मार्च तक चलने वाली वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस गोरखपुर से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें