लखनऊ से कानपुर और फैजाबाद के बीच कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनें 22 फरवरी से दोबारा शुरू हो गया है। इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि यात्रियों से पैसेंजर ट्रेन नहीं बल्कि मेल एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जाएगा। यही नहीं इस ट्रेन में एमएसटीधारक यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि इस ट्रेन में यात्री बिना आरक्षण सफर कर सकेंगे। क्योंकि अभी तक जो ट्रेनें शुरू की गई है उसमें आरक्षण वाले ही यात्री सफर कर सकते हैं।
फैजाबाद व कानपुर ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन नंबर 04203-फैजाबाद से तड़के 5:35 बजे चलकर लखनऊ 9:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04204-लखनऊ से शाम 5:00 बजे चलकर फैजाबाद रात 9:25 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04213 लखनऊ से सुबह 7:05 बजे चलकर कानपुर 9;00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04214 कानपुर से शाम 6:50 बजे चलकर लखनऊ रात 9:40 बजे आएगी।
लखनऊ से कानपुर का किराया (रुपये में)
-अजगैन 30
-उन्नाव 35
-मगरवारा 40
-कानपुर सेंट्रल 45
लखनऊ से फैजाबाद का किराया (रुपये में)
-बाराबंकी, रसौली, सफदरगंज तक का 30
-सैदखानपुर 35 व दरियाबाद का 40
-पटरंगा और रोजा गांव तक का 45
-रुदौली, बड़ागांव, देवराकोटा तक 50
सोहावल का 55 व फैजाबाद तक का 60