ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट बदला

मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट बदला

मुरादाबाद- बरेली रुट पर बीती रात मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे मुरादाबाद से लखनऊ रुट पूरी तरफ बाधित हो गया और ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों के रूट...

मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट बदला
लखनऊ। निज संवाददाताThu, 22 Nov 2018 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद- बरेली रुट पर बीती रात मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे मुरादाबाद से लखनऊ रुट पूरी तरफ बाधित हो गया और ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों के रूट बदल गए, जबकि उसी रुट चलकर लखनऊ आने वाली ट्रेनें 14 घंटे देरी से पहुंची। 
देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर रेल अधिकारी पहुंच गए। ट्रेन चलाने के लिए अधिकारियों ने तमाम गाड़ियों को कानपुर रुट से डायवर्ट कर चलाया, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन उसी रुट से रवाना हुईं। 

6 घंटे देरी से पहुंची लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस आगे आई
दिल्ली की ओर से लखनऊ आने वाली तमाम ट्रेन कानपुर रुट से चलकर आईं। इसमें खासतौर पर 12230 लखनऊ मेल दोपहर 12 बजे तक भी नहीं पहुंच सकी। ट्रेन 6 घंटे देरी से आई। जबकि, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 14 घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5.30 घंटे समेत चंडीगढ़-डिब्रूगढ़, अर्चना, किसान व सरयू यमुना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। 

मुरादाबाद रुट से आने वाली ट्रेनों में 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 10.30 घंटे, 22418 महामना एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 7 समेत उपासना, बाघ और कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें