अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, फर्रुखाबाद जा रही बस को कैंटर ने मारी टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, कई जख्मी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुड़गांव से फर्रुखाबाद जा रही बस का टप्पल पहुंचने पर हादसा हुआ। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गए।

अलीगढ़ में यातायात माह के पहले दिन सुबह-सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुड़गांव से फर्रुखाबाद जा रही बस का टप्पल पहुंचने पर हादसा हुआ। हादसा उस समय हुआ जब दो यात्रियों को शौच करने के लिए बस को रोकना पड़ा था। पीछे से आ रहे अनियंत्रित टैंकर ने शौच कर रहे दोनों यात्रियों समेत बस में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य का यात्री घायल हो गए है।
हादसा अलीगढ़ पलवल मार्ग जट्टारी क्षेत्र के गांव कमालपुर के पास हुआ है। वोल्वो बस ओर ओवर लोडिंग ट्रक टकराने से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन घायल हो गए है। घायलों को खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। कुछ को मेडिकल व मलखान सिंह भी रेफर किया गया है। हादसे में अभी एक मृतक की पहचान हो सकी है। मृतक का नाम सचिन पुत्र पप्पू उम्र करीब 25 वर्ष अलीगंज बताया जा रहा है। जबकि दूसरा मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।
अलीगढ़ एसपी ट्रैफिक सतीश चंद ने बताया कि गुड़गांव से फर्रुखाबाद जा रही बस को टप्पल में पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई है।जबकि कई घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
