सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में बनेगा पर्यटन भवन, मड़फा किले का होगा विकास
उत्तर प्रदेश मेंसोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में पर्यटन भवन बनेगा। चित्रकूट के मड़फा फोर्ट को इको-टूरिज्म हब के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रदेश सरकार ने सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में नए जिला पर्यटन भवन के निर्माण तथा चित्रकूट के मड़फा फोर्ट को इको-टूरिज्म हब के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीपीसीएल ने शॉर्ट नोटिस के माध्यम से दोनों परियोजनाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। रॉबर्ट्सगंज में नए पर्यटन भवन के निर्माण कार्य को 2.54 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीनों में जबकि चित्रकूट के मड़फा किले में होने वाले विकास कार्यों को 76 लाख रुपए की लागत से 6 महीने में पूरा किया जाएगा।
इन दोनों कार्यों को पूरा करने के लिए विदेशों में काम करने का अनुभव रखने वाली एजेंसियों को वरीयता दी जाएगी। नए पर्यटन भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के साथ ही भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जाएगा। मड़फा फोर्ट को इको-टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित करने के लिए पर्यटन विकास की तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यावंटन प्राप्त करने वाली एजेंसी को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी जिस पर मंजूरी मिलने के बाद सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।