ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपहली अप्रैल से महंगा होगा टोल टैक्स, 10 से 50 रुपए तक इजाफा

पहली अप्रैल से महंगा होगा टोल टैक्स, 10 से 50 रुपए तक इजाफा

एनएचएआई ने 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल वृद्धि के प्रस्तावों पर सोमवार को मुहर लगा दी। कार से एक तरफ की यात्रा पर न्यूनतम 10 से 50 रुपए तक की टोल की वृद्धि की गई है।

पहली अप्रैल से महंगा होगा टोल टैक्स, 10 से 50 रुपए तक इजाफा
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,कानपुरTue, 28 Mar 2023 06:34 AM
ऐप पर पढ़ें

एनएचएआई ने 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल वृद्धि के प्रस्तावों पर सोमवार को मुहर लगा दी। कार से एक तरफ की यात्रा पर न्यूनतम 10 से 50 रुपये तक की टोल की वृद्धि की गई है। प्रयागराज कार से जाने में बडौरी में 50 तो कटोघन टोल पर 30 रुपये अब अतिरिक्त देने होंगे जबकि अन्य टोल पर 10 से 35 रुपये बढ़ाए गए हैं। भारी वाहनों में एक तरफ तक टोल 400 रुपए तक बढ़ाया जा रहा है। 

लखनऊ जाने के लिए 90 की जगह 95 और लौटने पर 40 की जगह 45 रुपए देने होंगे। सबसे महंगे बारा जोड़ टोल प पर 165 की जगह 1 अप्रैल से 175 रुपये लगेंगे। इसी तरह अनंतराम, उकासा, अलियापुर और खन्ना टोल पर भी 35 रुपये तक का इजाफा किया गया है। 

बडौरी में कार से 70 से 120 तो कटोघन में कार से 55 की जगह 85 रुपये ज्यादा देने होंगे। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने माना कि एक अप्रैल से टोल में वृद्धि की जा रही है। भारी वाहनों में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें