ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशबीवी के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदखुशी, मरने से पहले व्हाट्सऐप स्टेट्स पर बयां किया दर्द

बीवी के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदखुशी, मरने से पहले व्हाट्सऐप स्टेट्स पर बयां किया दर्द

मुरादाबाद में एक शख्स ने बीवी के शहर में रहने की जिद और आए दिन उसके प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने दो जहर की पुड़िया फाड़कर खाते हुए वीडियो भी बनाया।

बीवी के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदखुशी, मरने से पहले व्हाट्सऐप स्टेट्स पर बयां किया दर्द
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,मुरादाबादMon, 29 Jul 2024 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीवी के शहर में रहने की जिद और आए दिन उसको लेकर प्रताड़ित करने से परेशान एक पति ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने दो जहर की पुड़िया फाड़कर खाते हुए की वीडियो बनाई और उसे अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर डाल दिया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।

ये घटना छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर मतलबपुर का है। 26 साल के रिजवान का निकाह तीन साल पहले छजलैट के ही गांव भीकनपुर अदसदलपुर की रहने वाली साजिदा से हुई थी। पिता आबिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के बाद से साजिदा रिजवान पर गांव की जमीन बेचकर शहर में मकान बनाने और वहीं रहने के लिए दबाव बनाने लगी। पिता आबिद के अनुसार उनके बेटे रिजवान ने पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत अपने ससुर इल्यास उर्फ कलुवा, साले शहजाद और सास से की लेकिन उन सभी ने साजिदा को समझाने की बजाय उसे ही उलटा सीधा कहा। इनकार करने पर बीवी साजिदा यह कहने लगी या तो उसे तलाक दे या जहर खाकर जान दे दो। आबिद के अनुसार इसी से परेशान होकर रिजवान ने खेत पर जाकर जहर खा लिया। मरने से पहले रिजवान ने वीडियो बनाकर उसे वाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया।

उसने अपनी मौत की वीडियो भी बनाकर पत्नी को सेंड कर दी। उसका वाट्सएप स्टेटस देखते ही पिता व भाई उसकी तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद वह खेत में अचेत अवस्था में मिला, जिसे कांठ रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता के अनुसार जब वह लोग रिजवान को अस्पताल ले गए तो उसकी पत्नी साजिदा दोनों बच्चों को छोड़कर घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी,जेवर और रिजवान का मोबाइल लेकर चली गई। आबिद ने आरोप लगाया कि रिजवान की मौत के लिए उसकी पत्नी साजिदा, ससुर इल्यास उर्फ कलुआ, साला शहजाद और सास जिम्मेदार हैं। इन्होंने ही रिजवान को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। एसओ छजलैट लखपत सिंह ने बताया कि इस मामले में पिता आबिद की तहरीर पर रिजवान की पत्नी समेत चार आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

व्हाट्सऐप स्टेट्स पर बयां किया दर्द

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने वाले रिजवान ने वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था। साथ ही चार लाइन का एक मेसेज भी स्टेटस पर लगाया था। जिसमें लिखा कि ‘‘मैं रिजवान अपनी पत्नी से परेशान होकर आज में दुनिया को अलविदा कह रहा हूं। मैंने किसी का दिल दुखाया हो तो मुझे माफ करन देना, अल्ला हाफिज’’। यही रिजवान का अंतिम मैसेज था।