ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनई चलने वाली कुछ क्लोन ट्रेनों का समय बदला, देखें रेलवे टाइम टेबल

नई चलने वाली कुछ क्लोन ट्रेनों का समय बदला, देखें रेलवे टाइम टेबल

रेलवे प्रशासन ने बलिया-नई दिल्ली और छपरा-सूरत के मध्य चलने वाली स्पेशल क्लोन ट्रेनों के संचालन का समय तय कर दिया है। 04055/56 बलिया-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन प्रयागराज और 09065/66 छपरा-सूरत स्पेशल...

नई चलने वाली कुछ क्लोन ट्रेनों का समय बदला, देखें रेलवे टाइम टेबल
हिन्दुस्तान ब्यूरो,प्रयागराजFri, 18 Sep 2020 08:17 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे प्रशासन ने बलिया-नई दिल्ली और छपरा-सूरत के मध्य चलने वाली स्पेशल क्लोन ट्रेनों के संचालन का समय तय कर दिया है। 04055/56 बलिया-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन प्रयागराज और 09065/66 छपरा-सूरत स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी में रुकेगी। 

04056 नई दिल्ली-बलिया क्लोन स्पेशल 21 सितंबर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से शाम 18.00 बजे चलकर सुबह 3.20 बजे प्रयागराज आएगी। प्रयागराज में ट्रेन पांच मिनट रुकेगी। यह ट्रेन बलिया सुबह 10 बजे पहुंचेगी। 04055 बलिया-नई दिल्ली मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बलिया से दोपहर 14.10 बजे चलकर रात 20.35 बजे प्रयागराज और अगले दिन सुबह 6.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में एसी थ्री के 12, स्लीपर चार और दो एसएलआर कोच होंगे। 
09066 सूरत-छपरा स्पेशल 21 सितंबर से हर सोमवार को सूरत से सुबह 8.30 बजे चलकर भोर 3.10 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन आएगी। दोपहर 14.30 बजे ट्रेन छपरा पहुंचेगी। 09065 छपरा-सूरत स्पेशल 23 सितंबर से प्रत्येक बुधवार सुबह 8.30 बजे छपरा से चलकर शाम 19.20 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन आएगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 14.45 बजे सूरत पहुंचेगी। प्रयागराज छिवकी में ट्रेन पांच मिनट रुकेगी। ट्रेन में एसी थ्री के 12, स्लीपर चार और दो एसएलआर कोच होंगे। दोनों ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस के बराबर होगा। 

प्रयागराज को दिल्ली के लिए मिली एक और ट्रेन
प्रयागराज और नई दिल्ली के मध्य आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक और ट्रेन चलाई जाएगी। नई दिल्ली रूट पर बढ़ती भी़ड़ को देखते हुए 19 सितंबर से लिच्छवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जाएगी।  04005/04006 स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर को नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से सीतामढ़ी के लिए चलेगी।

प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन 21 सितंबर को सीतीमढ़ी से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी। ट्रेन के सभी स्टेशनों पर पहुंचने और छूटने का समय लिच्छवी एक्सप्रेस का ही होगा।  रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लिच्छवी एक्सप्रेस के ठहराव वाले स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन खड़ी होगी। मुज्जफरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, चैनवा, सिवान, मऊ, सारनाथ, वाराणसी, ज्ञानपुर, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, अलीगढ़, खुर्जा होकर यह ट्रेन चलेगी। 
सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनस जाने वाली ट्रेन शाम 18.31 बजे प्रयागराज रामबाग और शाम 18.50 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। आनंद विहार टर्मिनस से सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन देर रात 02.35 बजे प्रयागराज जंक्शन और भोर 03.05 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। 24 कोच वाली ट्रेन के कोचों का ढांचा लिच्छवी का होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें