नदी में तैरकर गांव में घुसा बाघ, युवक पर किया हमला, मचा हड़कंप
यूपी के बहराइच जिले में बाघ नदी में तैरकर गांव में घुस गया। युवक पर हमला कर घायल कर दिया। बाघ के गांव में घुसने की खबर से हड़कंप मचा गया।
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव में शनिवार रात नदी में तैरकर बाघ आ गया। उसने 19 वर्षीय हरिओम पुत्र रामकिशोर मौर्य पर हमला कर घायल कर दिया। बाघ के गांव में घुसने की खबर से हड़कंप मचा गया। दहशत में आए ग्रामीणों ने सूचना अधिकारियों को दी और बाघ को भगाने में ग्रामीण जुट गए।
हरिओम अपने परिजनों के साथ भोजन कर रहे थे। हांका लगाए जाने पर बाघ चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कौड़ियाला नदी पार कर आए बाघ ने युवक पर हमला बोल दिया और घायल कर दिया। परिजनों ने लाठी डंडे की मदद से किसी तरह युवक को छुड़ाया और हांका लगाकर बाघ को भगाया। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यालय को दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।