छेड़खानी और मदरसे में पढ़ने के दबाव से तंग उन्नाव की 3 सगी बहनों ने छोड़ा स्कूल, पिता ने एसपी से लगाई गुहार
यूपी के उन्नाव में छेड़खानी और मदरसे में पढ़ने के दबाव से तंग तीन सगी बहनों ने स्कूल छोड़ दिया है। लड़कियों के पिता ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यूपी के उन्नाव में शोहदों के आतंक से तीन सगी बहनें इस कदर परेशान हुई कि उन्होंने स्कूल जाना ही बंद कर दिया। सपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की तो मौरावां थाने की पुलिस ने आरोपितों पर शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसपी से की। आरोप लगाया कि बेटियों पर मदरसे में पढ़ने का दबाव भी बनाया जा रहा है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
मौरांवा थाने के मवई गांव के अवधेश बाजपेयी ने 17 सितंबर को समाधान दिवस पर डीएम और एसपी से शिकायत की थी कि गांव के मनचले लड़के अतीक, राजा और जीशान स्कूल जाते समय बेटियों पर छींटाकशी करते हैं। आरोप लगाया था कि 15 तारीख की सुबह 8.45 बजे ट्यूशन से आते समय मनचलों ने अश्लील इशारे भी किए और अभद्रता की। मामले में मौरावां थानेदार अमरनाथ सिंह को आदेश दिया गया कि आरोपितों पर कार्रवाई की जाए।
थानेदार ने आरोपित के खिलाफ सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की। मंगलवार को पीड़ित अपनी बेटियों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। यहां उसने बयान दिया कि आरोपितों की ओर से लगातार मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। धमकी दी जा रही है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बेटी ने आरोप लगाया कि आरोपित दबाव बना रहे हैं कि वह मदरसे में पढ़े। उनके डर से अब तीनों बहने स्कूल नहीं जा रही हैं। पीड़ि़त परिवार ने खतरे की आशंका जताई है। इस मामले में एसपी का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।