ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशबैग में कैश रख जूता पहनने लगा स्टांप वेंडर, पलक झपकते ही चोर ने गायब किया 10 लाख रुपये

बैग में कैश रख जूता पहनने लगा स्टांप वेंडर, पलक झपकते ही चोर ने गायब किया 10 लाख रुपये

आगरा सदर तहसील में बुधवार को सरेआम एक बड़ी वारदात हुई। एक शातिर ने स्टांप वेंडर का बैग उड़ा लिया। बैग में दस लाख रुपये थे। शोर मचाने पर कुछ लोग युवक के पीछे भागे, लेकिन वह फरार हो गया।

बैग में कैश रख जूता पहनने लगा स्टांप वेंडर, पलक झपकते ही चोर ने गायब किया 10 लाख रुपये
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,आगराThu, 19 Jan 2023 11:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आगरा सदर तहसील में बुधवार को सरेआम एक बड़ी वारदात हुई। एक शातिर ने स्टांप वेंडर का बैग उड़ा लिया। बैग में दस लाख रुपये थे। शोर मचाने पर कुछ लोग युवक के पीछे भागे, लेकिन वह फरार हो गया। तहसील में हल्ला मच गया और एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल उठे। सूचना मिलने पर पुलिस देर रात तक शातिर की तलाश में जुटी रही। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। मिढ़ाकुर निवासी स्टांप वेंडर मुश्ताक तहसील में प्याऊ के पास अधिवक्ता इंतजार हुसैन के बिस्तर पर बैठते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बक्से में ताला बंद कर दिया। कैश बैग में रखा था। वह जैसे ही जूते पहनने के लिए नीचे झुके तो इसी दौरान एक युवक ने उनका बैग उठा लिया। कुछ लोगों ने उसका भी पीछा किया। लेकिन शातिर चोर सुलभ शौचालय के पास स्थित छोटे गेट से बाहर निकल गया। कुछ लोग उसके पीछे तक गए, लेकिन हाथ नहीं आया।

सूचना पर एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार, इंस्पेक्टर शाहगंज समरेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि बैग में 500-500 की 18 गड्डी, एक गड्डी 200 रुपये की थी। जबकी 35 हजार रुपये करीब वह घर से लेकर आए थे। वहीं बैग में करीब 10 लाख रुपये थे।