Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There reign hooliganism in UP youth are desperate for employment Chandrashekhar made big attack on Yogi government

यूपी में चल रहा गुंडाराज, नौजवान रोजगार के लिए त्रस्त, चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। चंद्रशेखर ने कहा उत्तर प्रदेश में एक तरह का गुंडाराज चल रहा है।

यूपी में चल रहा गुंडाराज, नौजवान रोजगार के लिए त्रस्त, चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला
Dinesh Rathour भाषा, प्रयागराज।Sat, 27 July 2024 03:25 PM
हमें फॉलो करें

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। चंद्रशेखर ने कहा उत्तर प्रदेश में एक तरह का गुंडाराज चल रहा है जिसमें कहीं ठेलों पर नाम लिखवाया जाता है तो कहीं अधिकार मांगने पर लोगों को लाठियों से पीटा जाता है। यहां नौजवान रोजगार की आस में त्रस्त हैं और कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा दोबारा कराने की मांग किसी ने नहीं उठाई थी और मैंने ही बार बार यह मांग उठाई और अब लगता है कि राज्य सरकार जाग गई है। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर बोले-आजाद पार्टी सभी सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने यहां फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सरायईनायत में एक जनसभा में कहा, नगीना की जिस जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, उन्हीं के बल पर हम 10 की 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे। चंद्रशेखर बोले-संविधान की वजह से वंचित तबके के लोग सम्मान का जीवन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीति में आपकी भागीदारी नहीं होगी, आपकी बात सदन में रखने वाला नहीं होगा, तब तक आपकी सुनवाई नहीं हो सकती। आजाद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नाम लिए बगैर कहा कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसी पार्टियां हैं जिनके विधानसभा में सदस्य हैं, लेकिन लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है जबकि आजाद समाज पार्टी का एक कार्यकर्ता आपके संघर्ष से लोकसभा में पहुंचा है। फूलपुर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल के फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होंगे।   

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें