ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशUP Weather :यूपी के कई जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

UP Weather :यूपी के कई जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

UP Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार 30 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है

UP Weather :यूपी के कई जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊMon, 30 Jan 2023 06:23 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार 30 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है।

इस अवधि में पूर्वांचल में भी कुछ स्थानों पर ऐसा ही मौसम रह सकता है। बीते 24 घंटों में यानि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली से सटे पश्चिमी अंचलों में बदली बारिश का मौसम रहा। कानपुर शनिवार की रात सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वाराणसी, अयोध्या प्रयागराज में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कानपुर मंडल में आज से बारिश संभव है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना है। सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके बाद फिर मौसम सामान्य हो जाएगा। रात में तेज सर्दी संभव है।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.