यूपी में 10 लाख बच्चों के स्कॉलरशिप का रास्ता साफ, इतने रुपए मिलेंगे
यूपी में 10 लाख 60 हजार के करीब ओबीसी बच्चों के स्कॉलरशिप का रास्ता साफ हो गया। कक्षा 10 से नीचे के पाठ्यक्रमों में वजीफे की राशि 4 हजार रुपये कर दी है।

इस खबर को सुनें
प्रदेश में कक्षा 10 से नीचे की कक्षाओं में पढ़ रहे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के बच्चों को 2250 रुपये की पुरानी दर से ही वजीफा मिलेगा। इन बच्चों की संख्या 10 लाख 60 हजार के करीब है। हालांकि केंद्र सरकार ने प्राइम मिनिस्टर यंग एचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फार वाइब्रेण्ट इण्डिया योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े (ईबीसी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ अधिसूचित व घूमंतू जातियों के कक्षा 10 से नीचे के पाठ्यक्रमों में वजीफे की राशि 4 हजार रुपये कर दी है।
मगर राज्य का पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अभी इन बच्चों को चार हजार रुपये के बजाये 2250 रुपये की दर से ही वजीफा देगा। यह निर्णय सोमवार को विभाग के मंत्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। 'हिन्दुस्तान' सोमवार 16 जनवरी के अंक में इन बच्चों का वजीफा फंस जाने की खबर प्रकाशित की थी।
यह भी जानकारी दी थी कि विभागीय मंत्री इस बारे में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक का निर्णय लेंगे। इस बारे में पिछले 25 दिनों से विभाग में फाईल पर मंथन चल रहा था। मगर निर्णय नहीं हो पा रहा था। यह गतिरोध इसलिए भी और गम्भीर हो गया था क्योंकि आगामी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस समारोह के शुभारम्भ पर छात्रवृत्ति वितरण करने वाले हैं।