Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The water of Kabul river came from Afghanistan to offer Ram Lalla CM Yogi will reach Ayodhya with

अयोध्या राम लला को चढ़ाने के लिए अफगानिस्तान से आया काबुल नदी का जल, सीएम योगी करेंगे अभिषेक

सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी अयोध्या राम लला को चढ़ाने के लिए अफगानिस्तान से आया काबुल नदी का जल भी साथ ले जाएंगे। सीएम वहां भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। सीएम योगी काबुल नदी...

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 31 Oct 2021 07:57 AM
share Share

सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी अयोध्या राम लला को चढ़ाने के लिए अफगानिस्तान से आया काबुल नदी का जल भी साथ ले जाएंगे। सीएम वहां भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। सीएम योगी काबुल नदी के जल में  गंगा जल में मिलाकर राम लला का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। दरअसल, अफगानिस्तान की एक लड़की ने यह जल भेजा है। उसने पीएम मोदी से राम लला पर चढ़वाने का अनुरोध किया था। 

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोबर से बने दीयों से भरा वाहन वाहन अयोध्‍या रवाना किया। इन दीयों को राष्ट्रीय गौधन महासंघ ने एक लाख 11 हजार गायों के गोबर से तैयार कराया है। जिनमे से शनिवार को एक हजार दियों को अयोध्या भेजा गया। अपने आवास से दीयों से भरे वाहन को अयोध्‍या रवाना करने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ अपने त्योहार को मनाया जा सकता है। दीपोत्सव के माध्यम से हम एक तरफ गायों की रक्षा कर सकेंगे तो दूसरी तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अपना त्‍योहार भी धूमधाम से मना सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार एक अच्छा संयोग बन रहा है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा तो दूसरी तरफ पवित्र गाय के गोबर से प्रदेश में दीपोत्सव मनाया जायेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें