ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश25 फीट जमीन में धंस गई एक साल पहले बनी सड़क, पार्षद समेत सात लोग गिरे, मौके पर पहुंचे अधिकारी और सांसद, देखें VIDEO

25 फीट जमीन में धंस गई एक साल पहले बनी सड़क, पार्षद समेत सात लोग गिरे, मौके पर पहुंचे अधिकारी और सांसद, देखें VIDEO

यूपी के सहारनपुर में हादसा हो गया। एक साल पहले बनाई गई आरसीसी की सड़क पानी की लीकेज ठीक करते समय 25 फीट धंस गई। हादसे में स्थानीय पार्षद समेत कई लोग घायल हो गए।

25 फीट जमीन में धंस गई एक साल पहले बनी सड़क, पार्षद समेत सात लोग गिरे, मौके पर पहुंचे अधिकारी और सांसद, देखें VIDEO
Dinesh Rathourहिन्दुस्तान,सहारनपुरSun, 04 Aug 2024 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के सहारनपुर में हादसा हो गया। एक साल पहले बनाई गई आरसीसी की सड़क पानी की लीकेज ठीक करते समय 25 फीट धंस गई। हादसे में स्थानीय पार्षद समेत कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए और निगम और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। मेयर तुरंत ही नगर निगम अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। उधर, सांसद इमरान मसूद ने भी स्मार्ट सिटी के कामों पर तंज कसा है। हादसा वार्ड 34 के विनोद विहार कालोनी में हुआ। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था। सड़क में पानी की लाइन और गहरी सीवर लाइन भी डाली गई थी। कई दिनों से पानी की लाइन लीक कर रही थी। जिसे लेकर स्थानीय पार्षद सुधीर पंवार ने नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की थी। 

15 दिन तक लगातार शिकायत करने के बाद रविवार को नगर निगम ने लीकेज ठीक करने टीम को भेजा था। सुबह टीम काम कर रही थी। जैसे ही उन्होंने काम शुरू किया तो पानी के कटाव के कारण खोखली हो चुकी सड़क धंस गई। हादसे में स्थानीय पार्षद सुधीर पंवार, पास में खड़ी महिलाएं और मजदूर समेत सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने सभी को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से तीन को मेडिग्राम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उधर, लोगों ने नगर निगम अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। 

उन्होंने स्थिति का पूरा जायजा लिया। इसके बाद मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह नगर निगम अफसरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। मेयर ने पूरे मामले की गहनता से जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद ही मामला शांत हुआ। 

सांसद इमरान मसूद ने ली जानकारी 

हादसे की सूचना पर सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली। सांसद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के बारे में सब जानते हैं। कौन स्मार्ट हुआ है यह भी जनता जानती है। इस तरह के आदेश लगातार हो रहे हैं। इनकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए। 

मेयर डॉ. अजय कुमार ने बताया, लीकेज के कारण सड़क जमीन में धंसी हैं। जिसमें पार्षद और कुछ लोग घायल हुए। किस कारण से सड़क धंसी इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। यदि लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त सहारनपुर संजय चौहान का कहना है कि सड़क जमीन में धंसने से हादसा हुआ है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। कैसे सड़क का इतना बड़ा हिस्सा बैठा इसकी जांच कराई जाएगी। लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।