ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशप्रेमी के साथ फरार बेटी खोजने के लिए दरोगा ने पिता से ली घूस, ऐक्शन में आए एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

प्रेमी के साथ फरार बेटी खोजने के लिए दरोगा ने पिता से ली घूस, ऐक्शन में आए एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दरोगा ने प्रेमी के साथ फरार बेटी खोजने के लिए उसके पिता से 20 हजार की घूस ली। शिकायत के बाद ऐक्शन आए एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया।

प्रेमी के साथ फरार बेटी खोजने के लिए दरोगा ने पिता से ली घूस, ऐक्शन में आए एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,हरदोईSun, 28 Jul 2024 08:55 AM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई में प्रेमी संग गई युवती को बरामद करने के लिए पीड़िता के पिता से ही 20 रुपये रिश्वत ले ली। इसके बाद भी युवती को नहीं ढूंढा। पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर दी। एसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच की गई, जिसके बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया।

मल्लावां क्षेत्र के एक गांव की युवती 15 अप्रैल को प्रेमी संग कहीं चली गई थी। उसके पिता ने 17 अप्रैल को अपहरण का केस दर्ज कराया। मामले की जांच दरोगा रामलाल सोनकर को दी गई। काफी परेशान होने के बाद युवती के पिता दरोगा से मिले तो उसने बेटी को बरामद करने के लिए 20 हजार रुपये मांगे, पिता ने रकम उसे दे दी। काफी दिन बीतने के बाद भी जब बेटी नहीं मिली तो पिता सीधे एसपी नीरज जादौन के पास पहुंचे और पूरी बात बता दी। इस पर एसपी ने सीओ संडीला शिल्पा कुमारी को मामले की जांच सौंपी। एसपी के अनुसार जांच में रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने दरोगा रामलाल सोनकर को निलंबित कर दिया।

हमीरपुर में घूसखोरी में कनिष्ठ सहायक और लेखपाल सस्पेंड
एरियर भुगतान के नाम पर रिश्वत लेने वाले चकबंदी विभाग के कनिष्ठ सहायक का वीडियो लेखपाल ने बनाकर वायरल कर दिया। डीएम ने जांच कराई तो घूसखोरी की पुष्टि हो गई। इसके बाद कनिष्ठ सहायक के साथ-साथ लेखपाल को भी निलंबित कर दिया गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सरीला में चकबंदी लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार को चकबंदी विभाग के कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि लेखपाल प्रखर चौधरी ने खुद रिश्वत के पैसे देते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।