Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The issue of bulldozer in Akbarnagar echoed in the assembly cm Yogi said those with registry and documents will get compensation

विधानसभा में गूंजा अकबरनगर में बुलडोजर का मामला, योगी बोले- रजिस्ट्री और कागज वालों को मिलेगा मुआवजा

यूपी विधानसभा में मंगलवार को लखनऊ के अकबरनगर में बुलडोजर चलाए जाने का मामला उठाया गया। योगी ने कहा कि पंतनगर और इंद्रप्रस्थ कालोनी में जिनके पास रजिस्ट्री और जायज कागज है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

विधानसभा में गूंजा अकबरनगर में बुलडोजर का मामला, योगी बोले- रजिस्ट्री और कागज वालों को मिलेगा मुआवजा
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 30 July 2024 03:11 PM
हमें फॉलो करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ के पंतनगर व इंद्रप्रस्थनगर में रजिस्ट्री व जायज कागजात वालों को सरकार मुआवजा देगी। सरकार कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने का संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को ठगने वाले ज्यादातर भूमाफिया समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। सरकार यहां अवैध तरीके से रोहिग्यां व बांग्लादेशियों को नहीं बसने देगी। 

विधानसभा में मंगलवार को कुकरैल के किनारे बसे अकबरनगर में बस्तियों को उजाड़े जाने का मुद्दा सपा के रविदास मेहरोत्रा ने प्रश्नकाल में उठाया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ‘लोग टूट जाते है एक घर बनाने में, इन्हें तरस नहीं आती पूरी बस्ती गिराने में’। उन्होंने कहा कि  अकबर नगर को महज इसलिए ढहाया गया क्योंकि गुजरात की एक कंपनी को नाले पर रिवर फ्रंट बनाने का ठेका देना है।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर और इंद्रप्रस्थनगर की कार्रवाई को हमने स्थगित करवाया है लेकिन यहां इंद्रप्रस्थनगर और पंत नगर में जिन लोगों ने लाल चिन्ह लगाए हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट हमने तलब की है। अगर किसी ने गलत नीयत से किया होगा तो उसकी जवाबदेही भी तय होगी लेकिन अगर सावधानीवश केवल चिह्नित करने के लिए किया गया है तो यह कुकरैल नदी के पुनर्व्यवस्थापन के लिए लोगों को सावधान करने के लिए है। 

अकबरनगर अब सौमित्र वन बन गया 
मुख्यमंत्री योगी ने रविदास मेहरोत्रा को जवाब देते हुए कहा कि आप लखनऊ के इतिहास को जानते होंगे। लखनऊ में गोमती और कुकरैल नदी का संगम भी था। अकबरनगर 1984 के बाद से ही बसा है। इसमें ज्यादातर अवैध निर्माण था और यही कारण था कि यह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी टिक नहीं पाया। जिन लोगों को गलत तरीके से फर्जी कागजात दिखाकर रजिस्ट्री की थी, उन लोगों को हमने पुनर्वासित किया है। अब अकबरनगर कोई नगर नहीं है, बल्कि अब वह सौमित्र वन हो गया है।

लखनऊ से सपा के विधायक को तो खुश होना चाहिए कि लखनऊ के लोगों ने आपको विधायक बनाया है और लखनऊ को हम नाइट सफारी दे रहे हैं। मतलब ये कि लाभ आप कमाएंगे और पैसा सरकार दे रही है। इतनी अच्छी योजना मिलने के बाद आपको तो सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने रविदास पर तंज करते हुए कि जिन लोगों ने आपको आपातकाल में जेल भेजा, आप उन्हीं के संग बैठे हैं। आप छात्र नेता के काम में कम दूसरे कामों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। 

आज आपको कुकरैल नदी नजर आएगी, नाला नहीं  
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जाकर देखिए वहां पर कि कुकरैल नदी थी या नाला था। आपको आज के दिन पर नदी नजर आएगी, नाला नहीं। नदी पुनर्जीवन का अभियान पूरे देश के अंदर चल रहा है। हम बोलते तो हैं, जल ही जीवन है, लेकिन क्या इनको तबाह करके हम जीवन की कल्पना कर पाएंगे। गोमती नदी को लखनऊ में क्या बना दिया आपने। एक तरफ गोमती को मां कहते हो और दूसरी तरफ पूरी नदी को गंदा नाला में बदल दिया। 

इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अकबरनगर के 2075 विस्थापितों को बसंतकुंज में आबाद किया गया है। जो मंदिर हटाए गए उनकी मूर्तियों को दूसरे मंदिरों में सम्मान के साथ रखा गया है। इससे पहले विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि अकबरनगर में इस  साल 16 जुलाई को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रदेश सरकार ने बुलडोजर व बम ब्लास्ट कर बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया।

अकबरनगर के बाद रहीम नगर, खुर्रम नगर, अबरार नगर, पंतनगर के मकानों को तोड़ने की नोटिस दी गई जबकि अधिकांश लोगों के पास रजिस्ट्री है। सरकार ने यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई को स्थगित किया है। मांग है कि इस तरह की कार्रवाई को निरस्त किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें