ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदूल्हे और बारातियों की पिटाई और फिर पुलिस के समझाने पर शादी, जानिए पूरा मामला

दूल्हे और बारातियों की पिटाई और फिर पुलिस के समझाने पर शादी, जानिए पूरा मामला

लखनऊ के काकोरी में शनिवार रात दूल्हे ने मेहर की रकम के साथ बाइक की मांग कर दी। लड़की के पिता ने जमाई को समझाने का प्रयास किया। इससे नाराज होकर दूल्हे ने कुर्सी से ससुर पर हमला कर दिया। इस हरकत पर...

दूल्हे और बारातियों की पिटाई और फिर पुलिस के समझाने पर शादी, जानिए पूरा मामला
Deep Pandeyहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 27 Dec 2021 09:58 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ के काकोरी में शनिवार रात दूल्हे ने मेहर की रकम के साथ बाइक की मांग कर दी। लड़की के पिता ने जमाई को समझाने का प्रयास किया। इससे नाराज होकर दूल्हे ने कुर्सी से ससुर पर हमला कर दिया। इस हरकत पर लड़की पक्ष का सब्र जवाब दे गया। देखते ही देखते दूल्हे और बारातियों की पिटाई की जाने लगी। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद काकोरी पुलिस ने दोनों पक्षों के वरिष्ठ लोगों की मदद से सुलह कराते हुए विवाह संपन्न कराया।

अमन कॉलोनी निवासी युवती की शादी रहीमाबाद निवासी युवक से तय हुई थी। शनिवार को युवक बारात लेकर आया था। निकाह के वक्त मेहर में हार लिखवाने की बात हुई थी। जिसे मानने से युवक ने मना कर दिया था। दूल्हे ने हार की जगह मेहर में बाइक दिए जाने की मांग रख दी थी। लड़की के पिता ने अचानक से यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई थी। इस बात से नाराज होकर युवक ने पास में रखी कुर्सी ससुर के सिर पर मार दी थी। लड़की के पिता पर हमला होते देख परिवार वाले उग्र होकर बरातियों और दूल्हें पर टूट पड़े थे। 

इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक अमन विहार कॉलोनी में वर-वधू पक्ष के बीच उपजे विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी गए थे। जिन्होंने दूल्हे को समझाने के साथ ही परिवार के बुजुर्ग लोगों को बैठा कर सुलह कराई। जिसके बाद शादी होकर दूल्हन ससुराल के लिए विदा हो सकी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें