तेज रफ्तार दौड़ रही कार का शीशा तोड़ा, रुकने पर तमंचा दिखाकर लूटपाट, एक्सप्रेस पर खौफनाक वारदात
यमुना एक्स्प्रेसवे पर सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 89 के समीप सोमवार रात बदमाशों ने एक कार में सवार लोगों से जेवर और नकदी लूट ली। बदमाशों ने पहले कार का शीशा तोड़ा फिर रुकने पर लूटपाट की।
यमुना एक्स्प्रेसवे पर सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 89 के समीप सोमवार रात बदमाशों ने एक कार में सवार लोगों से जेवर और नकदी लूट ली। बदमाशों ने पहले पत्थर मारकर कार के शीशे को तोड़ा और जब कार सवारों ने कार को रोका तो तमंचे दिखाते हुए उनसे लूटपाट कर भाग गये। लुटने वाला परिवार दिल्ली का है।
घटना के संबंध में कालका जी, नयी दिल्ली निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार को वह तथा उनकी पत्नी मुन्नी सिंह और चालक राकेश तथा मोहित अपनी गाड़ी से कानपुर से दिल्ली जा रहे थे। रात करीब 11:15 बजे यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 89 के समीप किसी व्यक्ति ने उनकी गाड़ी के आगे शीशा पर पत्थर जैसी कोई चीज मारी, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया।
यह देख ड्राइवर ने गाड़ी को साइड लगाकर खड़ी की और चेक करने लगा। तभी चार व्यक्ति हाथ में तमंचा लिये वहां आ गये और उन लोगों पर तमंचा तान दिया। यह देख कार सवार शैलेंद्र, उनकी पत्नी और अन्य लोग घवरा गये। इसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी के कानों से टॉप्स, चेन तथा तीन अंगूठी, उनसे 500 रुपये तथा मोहित से 1500 रुपये छीन लिये।
लूटपाट के बाद बदमाश आराम से भाग गये। बदमाशों के भागने के बाद डर के मारे कार सवार अपनी गाड़ी को थोड़ा आगे ले गये और 112 नंबर पर लूट की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश हाथ नहीं आये।
यमुना एक्सप्रेस वे पर फिर सक्रिय हुआ गिरोह
इस घटना से यह साफ लग रहा है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर फिर से कोई गिरोह सक्रिय हो गया है। गौरतलब है कि करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व भी यमुना एक्सप्रेस वे पर एक गिरोह सक्रिय हुआ था, जिसने लूट की कई बारदातें की थीं। वह गिरोह छल्ला या कोई और चीज फेंककर गाड़ी चालकों को भ्रमित करता था और जैसे ही गाड़ी रुकती थी, वहां छुपे बदमाश लूटपाट कर भाग जाते थे।
इस गिरोह के सदस्यों को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के कार्यकाल में पुलिस ने पकड़ा था। इस गिरोह ने रात में एक उच्चाधिकारी की गाड़ी को भी रोक लिया था। उनके साथ गनर थे, इसलिए वह बच गये थे। बहुत दिनों बाद लूट की इस घटना को पुलिस ने यदि गंभीरता से नहीं लिया तो गिरोह के हौसले बढ़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।