नये और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा बजट, सीएम योगी ने लोककल्याणकारी बताया
केन्द्रीय बजट को सर्वस्पर्शी, समावेशी बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत की नींव डालने वाला लोककल्याणकारी बजट नए और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा।

इस खबर को सुनें
केन्द्रीय बजट को सर्वस्पर्शी, समावेशी बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत की नींव डालने वाला लोककल्याणकारी बजट नए और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा। योगी ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2022-23 के केन्द्रीय करों में उत्तर प्रदेश का अंश एक लाख 46 हजार करोड़ से बढ़ा कर 2023-24 में एक लाख 83 हजार करोड़ प्रस्तावित किया गया है जो नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होने कहा कि विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे उत्तर प्रदेश को केन्द्रीय बजट का भरपूर लाभ मिलेगा। बजट से एमएसएमई सेक्टर और मूलभूत ढांचे में सुधार लाने में न सिर्फ मदद मिलेगी बल्कि आबादी के लिहाज से बड़े राज्य को अन्त्योदय योजना और प्रधानमंत्री आवास जैसी गरीब और वंचित वर्ग के लिये जारी केन्द्रीय योजनाओं का भी सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक कल्याणकारी बजट गांव, गरीब, किसान, जनजातीय, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाएगा। अन्त्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा देने से उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ जरूरतमंदों समेत देश के 80 करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ा कर 79 हजार करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 45 लाख परिवारों को आवास मिल चुके हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से 'हाउसिंग फॉर ऑल' के लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा।