Teenagers forced to drink urine on suspicion of theft injected with petrol in Siddharthnagar हैवानियत की पार की सारी हदें; चोरी के शक में दो बच्चों को जबरन पिलाया पेशाब, पेट्रोल का लगाया इंजेक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTeenagers forced to drink urine on suspicion of theft injected with petrol in Siddharthnagar

हैवानियत की पार की सारी हदें; चोरी के शक में दो बच्चों को जबरन पिलाया पेशाब, पेट्रोल का लगाया इंजेक्शन

सिद्धार्थनगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चोरी के शक में किशोरों को जबरन पेशाब पिलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सिद्धार्थ नगरSat, 5 Aug 2023 07:36 PM
share Share
Follow Us on
हैवानियत की पार की सारी हदें; चोरी के शक में दो बच्चों को जबरन पिलाया पेशाब, पेट्रोल का लगाया इंजेक्शन

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चोरी के शक में किशोरों को जबरन पेशाब पिलाया। इसके अलावा पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोनकटी निवासी पोल्ट्री फार्म संचालक सऊद ने दो हजार रुपये की चोरी के शक में सात साथियों के साथ मिलकर दोनों बच्चों को पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया। इतने से भी मन नहीं भरा तो पेशाब पिलाई और गुप्तांग में मिर्च डाल दी। बच्चे तड़पते रहे और जिंदगी बख्शने की गुहार लगाते रहे लेकिन दरिंदे मानवता को शर्मसार करते रहे। शनिवार को किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। कुछ ही देर में वीडियो पुलिस महकमे तक पहुंच गया। इसके बाद थानेदार से लेकर एएसपी तक मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपितों पर पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पोल्ट्री फार्म संचालक समेत दो की तलाश चल रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोल्ट्री फार्म व आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है।

अलग-अलग गांव के दोनों बच्चे

बताया जा रहा है कि गुरुवार को पोल्ट्री फार्म से दो हजार रुपये चोरी हो गये थे। शक में पोल्ट्री फार्म संचालक सऊद अलग-अलग गांव के रहने वाले 10 वर्ष और 15 वर्ष की उम्र के दोनों बच्चों को पकड़ कर पोल्ट्री फार्म पर लाया। यहां सऊद ने अपने सात अन्य साथियों के साथ पहले दोनों बच्चों की जमकर पिटाई की। चोरी की घटना से बच्चे लगातार इनकार करते रहे। इसके बाद आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। दोनों पीड़ित बच्चे अलग-अलग समुदाय के हैं। उनके परिजनों का कहना है कि बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

उजैर पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी तेलियाडीह थाना डुमरियागंज
अब्दुल सऊद पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी बघाड़ी थाना पथरा
रफीउल्लाह पुत्र अबदुल वहीद निवासी बनकेगांव थाना खेसरहा (अपनी बहन के घर गंगवार थाना पथरा में रहता है)
शेर अली पुत्र रव्वाब अली निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा
मोहम्मद आकिब पुत्र हफीस अहमद निवासी तेलियाडीह थाना पथरा 
दीपक पुत्र बृजेश निवासी कुस्मही थाना डुमरियागंज को गिरफ्तार किया गया है। 

इनकी चल रही तलाश

सऊद पुत्र आजम निवासी कोनकटी थाना पथरा 
सप्पू पिता व पता अज्ञात 

इस मामले में एसएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो से मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। घटना आमानवीय है। छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस लगा दी गई है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। 

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |