ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमार्निंग वॉक से लौट रहे टीचर को एंबुलेंस से रौंदा, फिर जबरन साथ लेकर भागने लगा ड्राइवर; जानें फिर क्‍या हुआ

मार्निंग वॉक से लौट रहे टीचर को एंबुलेंस से रौंदा, फिर जबरन साथ लेकर भागने लगा ड्राइवर; जानें फिर क्‍या हुआ

दर्शन सिंह (उम्र 65 वर्ष) बेसिक शिक्षा विभाग से रिटायर हुए हैं। मंगलवार सुबह वह मॉर्निंग वाक करके वापस लौट रहे थे। ब्लॉक के पड़ोस में पंजाब नंबर की एक एंबुलेंस ने उनको टक्कर मार दी।

मार्निंग वॉक से लौट रहे टीचर को एंबुलेंस से रौंदा, फिर जबरन साथ लेकर भागने लगा ड्राइवर; जानें फिर क्‍या हुआ
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,पीलीभीतTue, 29 Aug 2023 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

Pilibhit News: मॉर्निंग वॉक से लौट रहे रिटायर्ड टीचर को हाईवे पर लाश लेकर जा रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाद में दुस्साहसिक ढंग से गम्‍भीर रूप से घायल स्थिति में उन्‍हें एंबुलेंस में डालकर भाग निकला। ग्रामीणों की घेराबंदी कर 18 किलोमीटर दूर बगल के जिले के बंडा नामक स्‍थान पर एंबुलेंस को पकड़ लिया। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लिया है। उसमें रखी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के पिपरगना गांव के रहने वाले दर्शन सिंह (उम्र 65 वर्ष) बेसिक शिक्षा विभाग से रिटायर हुए हैं। ब्लॉक के पड़ोस में ही उन्होंने अपनी फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान खोल रखी है। मंगलवार सुबह वह मॉर्निंग वाक करके वापस लौट रहे थे। ब्लॉक के पड़ोस में पंजाब नंबर की एक एंबुलेंस ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि एंबुलेंस चालक और उस पर बैठे लोगों ने उनसे धक्का मुक्की करते हुए घायल शिक्षक को एंबुलेंस में डाल लिया, और मौके से भाग निकले। इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस की घेराबंदी की और कुछ दूरी पर उसे रोक लिया। बंडा में शिक्षक के बड़े बेटे संजय ने लोगों के साथ रोड जाम कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें