ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों का सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों का सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्राइमरी स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर लखनऊ में गुरुवार को बीटीसी पास अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास प्रदर्शन किया। पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया।

लखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों का सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊThu, 18 May 2023 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

प्राइमरी स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर लखनऊ में गुरुवार को बीटीसी पास अभ्यर्थियों ने नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालने के लेकर कर मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित चौराहे पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी को जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन ले गए।

अभ्यर्थियों का कहना है कि आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में प्रदेश में शिक्षकों के पौने दो लाख पद खाली हैं। हर साल करीब 10 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बावजूद सरकार शिक्षकों की भर्ती नही कर रही है। बीटीसी पास अभ्यर्थी बेरोजगार होकर घुम रहे हैं जबकि पद खाली पड़े हैं। प्रदेशभर से आये बीटीसी पास अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार नई भर्ती का विज्ञापन निकाल करबेरोजगार बीटीसी अभ्यर्थियों को रोजगार दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें