Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tea seller stabbed to death in broad daylight for not giving polythene in meerut

यूपी में पॉलिथीन नहीं देने पर चाय विक्रेता की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार

मेरठ के मवाना में किला परीक्षितगढ़ बस स्टैंड के पास रविवार को दिनदहाड़े चार युवकों ने पॉलीथिन नहीं देने पर चाय विक्रेता की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर डाली। आरोपियों ने चाकू से युवक पर कई वार किए।

यूपी में पॉलिथीन नहीं देने पर चाय विक्रेता की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Aug 2024 05:18 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मवाना में किला परीक्षितगढ़ बस स्टैंड के पास रविवार को दिनदहाड़े चार युवकों ने पॉलीथिन नहीं देने पर चाय विक्रेता की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर डाली। आरोपियों ने चाकू से युवक पर कई वार किए। भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए। मामला दो पक्षों का होने के कारण तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गया। लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया, जिसके बाद एसपी क्राइम, सीओ और एसडीएम चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर दौड़े। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

मवाना की ढिकौली कॉलोनी के रहने वाला 26 साल के रोहित मवाना में किला-परीक्षितगढ़ बस स्टैंड पर चाय की दुकान थी। रविवार शाम करीब चार बजे चार युवक एक बाइक पर कुछ सामान लेने बस स्टैंड पर आए। युवकों ने रोहित से सामान रखने के लिए पॉलीथिन मांगी, लेकिन रोहित ने मना कर दिया। इसी दौरान रोहित और इन युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवकों ने चाकू से रोहित की गर्दन काट दी और शरीर पर कई वार किए। 

आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोपियों को घेर लिया। इसके बाद भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया और बाकी आरोपी फरार हो गए। घायल रोहित को मवाना से सीधे मेरठ के अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। 

बाजार हुए बंद, थाने के बाहर लगाया जाम 

रोहित की हत्या की सूचना पर मवाना में तनाव हो गया। बाजार बंद हो गया। परिजनों और लोगों ने हंगामा करते हुए थाने के बाहर मवाना रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सीओ मवाना और एसडीएम चार थानों बहसूमा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस की जांच में फरार तीनों आरोपी मवाना के बोहड़पुर गांव निवासी बताए गए हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें