परेशान महिला से तांत्रिक बोला, ऐसे होगा तुम्हारी समस्याओं का समाधान; घर में घुसा और कर दिया कांड
खीर में मेवा डालकर खिलाने के बाद जब महिला अर्धविक्षिप्त हो गई तब उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ शरीर पर मौजूद गहने तथा पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गया। तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया गया है।
तंत्र मंत्र के जरिए घर की समस्या दूर करने के नाम पर एक जालसाज गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में घुस गया। खीर में मेवा डालकर खिलाने के बाद जब महिला अर्धविक्षिप्त हो गई तब उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ शरीर पर मौजूद गहने तथा पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गया। रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित तांत्रिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपित की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव निवासी दिनेश चौरसिया के रूप में हुई। दिनेश चौरसिया ने तारामंडल इलाके में रहने वाली एक महिला को अपना शिकार बनाया। झाड़फूंक और तंत्रमंत्र के माध्यम से उसने महिला के घर की समस्या को दूर करने का दावा किया। परेशान महिला उसके झांसे में आ गई और वह उस वक्त महिला के घर पहुंचा जब घर पर कोई नहीं था। आरोपित दिनेश महिला के कमरे में दाखिल हुआ। कमरे में ले जाकर खीर में मेवा डालकर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया।
महिला जब अर्धविक्षिप्त हो गई तब उसने महिला को निर्वस्त्रत्त् कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला के शरीर पर मौजूद गहनों को उतारने के साथ ही पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।