गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर टैंकर पलटा, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को एक वाटर टैंकर पलट गया। इससे प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर का आधा हिस्सा ट्रैक की तरफ होने से कई ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलना पड़ा।
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को एक वाटर टैंकर पलट गया। इससे प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर का आधा हिस्सा ट्रैक की तरफ होने से वैशाली, बाघ और दरभंगा क्लोन ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलना पड़ा। इस कारण पौने दो घंटे तक ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहा। टैंकर रेल ट्रैक पर जमा पानी निकालने आया था। बिना किसी को जानकारी दिए या अनुमति बगैर टैंकर प्लेटफार्म पर लाए जाने पर रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के लिए कहा है।
दरअसल मंगलवार को बारिश के चलते रेल ट्रैक पर पानी लग गया था, जिसकी वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस 10 मिनट लेट से रवाना हुई। स्टेशन प्रबंधन ने ट्रैक पर पानी जमा होने पर नाराजगी जताई। इस पर किसी की अनुमति या किसी को बताए बिना अपराह्न करीब 3.50 बजे प्लेटफार्म नम्बर एक पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने वाटर टैंकर भेज दिया। चालक ने जीआरपी थाने के पास प्लेटफार्म पर एकदम सटाकर टैंकर खड़ा कर दिया। पानी खींचने के बाद टैंकर वापस जा ही रहा था कि प्लेटफार्म का पत्थर टूटकर धंसने से वह वहीं पलट गया। पलटने के बाद टैंकर का आधा हिस्सा ट्रैक की तरफ चला गया। जिस समय यह हादसा हुआ, क्लोन एक्सप्रेस आने वाली थी। आनन-फानन मौके पर पहुंचे अफसरों ने यहां से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलकर दो नम्बर कर दिया।
करीब पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद हटा टैंकर
पलटने के करीब पौने दो घंटे बाद शाम 5.45 बजे टैंकर को हाइड्रा से हटाया जा सका। साथ ही प्लेटफार्म के टूटे हिस्से की मरम्मत कराई गई। इस प्लेटफार्म से साढ़े छह बजे के बाद ही ट्रेनों को रवाना किया जा सका। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।