Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Take effective action in catching the culprits of Sonbhadra voilence says CM Yogi Adityanath to DGP

सोनभद्र घटना के दोषियों को पकड़ने में प्रभावी कार्रवाई करें DGP: सीएम योगी आदित्यनाथ

Sonbhadra violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोनभद्र में जमीन के विवाद में 10 लोगों की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को निर्देश दिया...

विशेष संवाददाता लखनऊ।Thu, 18 July 2019 03:11 AM
share Share

Sonbhadra violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोनभद्र में जमीन के विवाद में 10 लोगों की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को निर्देश दिया है कि वह खुद इस मामले को देखें और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चत करवाएं।

मुख्यमंत्री ने घटना में मारे लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सोनभद्र के जिलाधिकारी को घायलों को समुचित उपचार मुहैया करवाने के भी आदेश दिए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर के मण्डलायुक्त और वाराणसी के एडीजी जोन से कहा है कि वह संयुक्त रूप से इस मामले की जांच पड़ताल करें और 24 घंटों के भीतर इस मामले में लापरवाही बरतने वालों की जिम्मेदारी तय करें।

पांच लोग गिरफ्तार किए गए-डीजीपी
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज की घटना के सिलसिले में मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी सभी अभियुक्तों की कार्रवाई सुनिश्चत करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले विवादित जमीन को किसी ने वहां के ग्राम प्रधान को बेच दिया था। मगर गांव वाले विरोध कर रहे थे। डीजीपी ने बताया कि ग्राम प्रधान पिछले कई दिनों से इस कोशिश कर रहे थे कि उस जमीन पर कब्जा कैसे किया जाए। स्थानीय पुलिस द्वारा सारी निरोधात्मक कार्रवाई दो महीने पहले ही कर दी गई थी। 107/16 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई। 116/3 में उन लोगों को पाबंद किया गया। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ 145 सीआरपीसी के तहत अटैचमेंट की भी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल में उन सभी लोगों पर कार्रवाई होगी जो इस विवाद में शामिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें